पंचायत समिति, धमोत्तर द्वारा ग्राम पंचायत रठांजना और थड़ा मे विकास कार्यों का भौतिक निरीक्षण
प्रतापगढ़ । पंचायत समिति धमोत्तर के अंतर्गत ग्राम पंचायत रठांजना और थड़ा में विभिन्न विकास कार्यों का भौतिक निरीक्षण और अन्तर जिला भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जिला बाॅसवाड़ा की विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचों, सहायक विकास अधिकारियों, अतिरिक्त विकास अधिकारियों और सहायक अभियंता राधेश्याम प्रजापत ने निरीक्षण में भाग लिया।
इसी के साथ ही ग्राम रठांजना में स्थापित नर्सरी, ओपनवेल और ट्यूब वेल द्वारा पेयजल सप्लाई का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही श्मशान घाट विकास कार्य का भी अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि सभी कार्य सही दिशा में चल रहे हैं और गुणवत्ता के मानकों के अनुरूप हैं। ग्राम पंचायत भवन का भी अवलोकन किया गया, जिसमें निर्माण कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई।
इसके बाद ग्राम पंचायत थड़ा में अमृत सरोवर का निरीक्षण किया गया और फिर थड़ा के श्मशान घाट विकास कार्य का भी अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यों को संतोषजनक पाया गया।
इस अवसर पर पंचायत समिति धमोत्तर के अतिरिक्त विकास अधिकारी रमेश चन्द्र खटीक, जिला परिषद के सहायक विकास अधिकारी नानालाल अहीर, ग्राम पंचायत रठाजना और थड़ा के सरपंच सुन्दर देवी मीणा, मायादेवी मीणा, ग्राम विकास अधिकारी विक्रम सिंह आर्य, राकेश कुमार मीणा, कनिष्ठ सहायक दिलखुश पाटीदार, सुरज मीणा, भेरू लाल मीणा, चन्द्र सिंह सिसोदिया, देवीलाल साहू समेत ग्राम रठाजना और थड़ा के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।