फलासिया में ब्लॉक स्तरीयराज्य युवा महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन
रिपोर्ट – गजेन्द्र मालवीय
फलासिया । राज्य सरकार के निर्देशानुसार ब्लॉक स्तरीय राज्य युवा महोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय फलासिया में किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती का दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी विजयेश कुमार पंड्या, मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष भोपाल सिंह शक्तावत, विशिष्ट अतिथि प्रधान साहब शंभुलाल कसौटा, सीबीईओ लालू राम गरासिया उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत तिलक पगड़ी उपरना ओढ़ाकर किया गया। स्थानीय विद्यालय प्रधानाचार्य सुनील जैन ने सभी अतिथियों का स्वागत उद्बोधन से स्वागत किया उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ युवा महोत्सव में ब्लॉक फलासिया के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए। प्रतिभागी ने भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया समूह नृत्य, एकल नृत्य, समूह गान, एकल गान, चित्रकला, भाषण, हस्तकला, मांड़ना, भित्ति चित्र विभिन्न प्रकार के वाद्य यंत्रों में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में अन्य गणमान्य अतिथियों में एसीबीईओ डॉघ बाल गोपाल शर्मा, भाजयुमो अध्यक्ष पूरन सिंह पंवार, उपसरपंच रमेश पटेल, मणिलाल जोशी, फ़तुभाई पटेल, कमलेश जैन, धुलाराम गमार जिला परिषद सदस्य, रामचंद्र जन्नावत व्यवस्थापक जे.आर. शर्मा महाविद्यालय उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिथियों ने अपने शब्दों से प्रतिभागियों और छात्रों को प्रोत्साहन किया, प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर प्रस्तुति दी। सभी प्रतियोगिताओ के परिणाम क़ी घोषणा कर प्रथम रहे को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के समापन क़ी घोषणा सीबीईओ साहब द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन स्थानीय विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक मदन जोशी ने किया।