झालावाड़ जिले में थाना गंगधार पुलिस की कार्रवाई; 9 महीने से अगवा नाबालिग को किया दस्तयाब, अपहरण एवं रेप के आरोप में आरोपी गिरफ्तार
झालावाड़ । जिले के गंगधार थाना क्षेत्र से 9 महीने पहले अगवा की गई नाबालिग को थाना पुलिस की टीम ने साइबर सेल की सहायता से थाना रामगंज मंडी इलाके से दस्तयाब कर लिया है। नाबालिग के बयान के आधार पर आरोपी अनिल बैरागी पुत्र कमलेश (24) निवासी रोझाना थाना गंगधार को अपहरण एवं रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि गंगधार क्षेत्र के निवासी परिवादी ने 16 अप्रैल 2024 को नाबालिग बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। पुलिस नाबालिग एवं आरोपी की तलाश के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। करीब 9 महीने बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं लगने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा व सीओ जयप्रकाश अटल के सुपरविजन एवं एसएचओ अमर नाथ योगी के नेतृत्व में थाना गंगधार से एक विशेष टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
गठित टीम द्वारा नाबालिग की दस्तयाबी व आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चलाते हुए साइबर सेल की मदद से गोपनीय रूप से मौजूदगी का पता लगा 31 दिसंबर को अपह्रत नाबालिग पीड़िता को पीपाखेड़ी रोड छोटे सावला फैक्ट्री गांव कुदायला थाना रामगंज मंडी से दस्तयाब कर बयान लेखबद्ध करवाए गए। मामले में आरोपी अनिल बैरागी को पुलिस ने नाबालिग के अपहरण व रेप के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
इस कार्रवाई में साइबर सेल के हैड कांस्टेबल अशोक कुमार व थाना गंगधार के कांस्टेबल राकेश कुमार यादव का विशेष योगदान रहा। पुलिस टीम में एसएचओ अमरनाथ योगी, हेड कांस्टेबल बाबू लाल, कांस्टेबल रघुवीर सिंह, जितेंद्र सिंह, दीपेश कुमार, विनोद कुमार, बृजेश कुमार एवं महिला कांस्टेबल अनुसूया शामिल थी।
Padmavat Media
Padmavat Media's Daily Digital News paper, Web News Portal, Web News Channel It is a Hindi news media covering latest news in national, politics, state, crime, web series, jokes poetry story, entertainment, business, technology and many other categories.