Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

जयपुर में भीषण सड़क हादसा, पुलिया की दीवार से टकराई जीप; 3 लोग गंभीर घायल

जयपुर में भीषण सड़क हादसा, पुलिया की दीवार से टकराई जीप; 3 लोग गंभीर घायल

जयपुर । राजस्थान में आए दिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश की राजधानी में कुछ दिन पहले ही बहुत भयानक सड़क हादसा हुआ था. जिसमें अभी तक 20 लोगों की जान जा चुकी है और कई घायल अभी भी अस्पताल में भर्ती है. इस हादसे के बाद अब फिर से जयपुर में लापरवाही के चलते सड़क हादसा हो गया हैं. जिसमें जिले के शाहपुरा इलाके में एक सवारियों से भरी एक जीप बेकाबू होकर पुलिया की दीवार से टकरा गई. इस हादसे में तीन लोग गंभीर घायल हो गए, जिनमें एक चार साल की बच्ची भी शामिल है.

चालक कर रहा था फोन पर बात
सभी घायलों को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया है. जीप में सवार लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा चालक की लापरवाही की वजह से हुआ है. चालक एक हाथ से जीप चला रहा था और मोबाइल पर बात कर रहा था. इस दौरान जीप ने अपना नियंत्रण खो दिया और पुलिया से जा टकराई. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया है. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और मामले की जांच में जुट गई.

सभी घायल जयपुर रेफर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना शाहपुरा के देवन तिराहे पर स्थित पुलिया पर हुई. जीप में कई लोग सवार थे. जिसमें चालक की लापरवाही की वजह से अचानक जीप ने नियंत्रण खो दिया और पुलिया की दीवार से टकरा गई. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने तीनों को जयपुर के लिए रेफर कर दिया.

Related posts

बिजली आपूर्ति रहेगी बंद

बाल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी व कार्मिकों को किया सम्मानित

Padmavat Media

एसबीएम टीम प्रतापगढ़ ने छोटीसादड़ी के गाँवों का किया निरीक्षण

Padmavat Media News

Leave a Comment

error: Content is protected !!