Padmavat Media
ताजा खबर
क्राइममध्य प्रदेश

सिंगरौली में बडोखर हत्याकांड का बड़ा खुलासा, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

Reported By : Padmavat Media
Published : January 7, 2025 9:43 AM IST

सिंगरौली में बडोखर हत्याकांड का बड़ा खुलासापुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी से बरामद किया देशी पिस्टल और कारतूसघटना का पर्दाफाश

भोपाल । सिंगरौली जिले में पुलिस ने ग्राम बडोखर में हुए चार व्यक्तियों के अंधे हत्याकांड का सफलतापूर्वक खुलासा किया है।  इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपियों से महत्वपूर्ण साक्ष्य भी बरामद किए हैं।

 घटना का विवरण

दिनांक 04 जनवरी 2025 को सिंगरौली पुलिस को ग्राम बडोखर स्थित सुरेश कुमार प्रजापति के मकान में सेप्टी टैंक में चार शव पड़े होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बरगवां निरी. शिवपूजन मिश्रा ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया। घटना स्थल पर पहुंचने पर पुलिस को चार शव मिले, जिनके ऊपर रजाई और गद्दे डाले हुए थे। शवों पर गंभीर चोटें और गन शॉट के निशान पाए गए, जिससे पुलिस ने इसे हत्या का मामला मानते हुए तत्परता से जांच शुरू की।

प्रारंभिक जांच में मृतकों की पहचान उनके परिवारों से करवाई गई। मृतकों के नाम इस प्रकार थे:

1. करण साहू (राजेश साहू) – 32 वर्ष, निवासी बढौना, थाना कमर्जी, जिला सीधी, हाल जयंत

2. पप्पू उर्फ जोगिंदर महतो – 33 वर्ष, निवासी सोड्राबस्ती, रामगढ़, झारखंड

3. राकेश सिंह उर्फ सोनू – 24 वर्ष, निवासी ग्राम दरिया, थाना मड़वास, जिला सीधी, हाल अलंकार भवन जयंत

4. सुरेश प्रजापति – निवासी लक्ष्मी मार्केट, जयंत

 जांच और साक्ष्य संकलन

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा और पुलिस महानिरीक्षक श्री साकेत प्रकाश पाण्डेय ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण डॉग स्क्वाड, एफएसएल और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों से करवाया और सबूतों को बारीकी से संकलित किया।

पुलिस ने पता लगाया कि आरोपी राजा रावत और मृतक जोगिंदर महतो के बीच पुरानी दुश्मनी थी। इसी दुश्मनी के चलते राजा रावत और उसके अन्य साथियों ने मिलकर इस जघन्य हत्या को अंजाम दिया।

 आरोपियों की गिरफ्तारी और बरामदगी

सिंगरौली पुलिस ने मामले की तह तक पहुंचने के लिए चार अलग-अलग टीमों का गठन किया और आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने साक्ष्यों और गवाहों के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान की। आरोपियों ने हत्या की साजिश को स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने मृतकों की हत्या करने के बाद शवों को सेप्टी टैंक में फेंक दिया था।

आरोपी राजा रावत, बुद्धसेन साकेत, हरिश्चंद्र साकेत, रोहित साकेत और नीरज साकेत को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने राजा रावत के कब्जे से एक देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और एक खाली पिस्टल की मैग्जीन बरामद की। जांच जारी है और आगे की गिरफ्तारी की प्रक्रिया चल रही है।

 आरोपियों के नाम

1. राजा रावत (पिता- अमर रावत) – 25 वर्ष, निवासी नेहरू गेट, जयंत

2. बुद्धसेन साकेत (पिता- रामदेव साकेत) – 20 वर्ष, निवासी सिंगाही सोलन चौकी गोरवी

3. हरिश्चंद्र साकेत उर्फ शुभम उर्फ छोटू (पिता- रामधनी साकेत) – 21 वर्ष, निवासी बरहटी, थाना बरगवां

4. रोहित साकेत (पिता- रामविचारे साकेत) – 21 वर्ष, निवासी नेहरू गेट, गर्दा बस्ती, चौकी जयंत

5. नीरज साकेत (पिता- महेंद्र साकेत) – 19 वर्ष, निवासी जयंत

6. विधि विरुद्ध बालक

पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने इस मामले की गंभीरता को स्वीकार करते हुए बताया कि पुलिस ने पूरी पारदर्शिता और तत्परता से इस हत्याकांड का खुलासा किया। इस मामले में पुलिस के प्रयासों से जघन्य अपराध के आरोपियों को पकड़ा गया और जनता को न्याय दिलाने के लिए पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

Related posts

हर घर नल योजना का वादा कब होगा पूरा ??? नाम के लिए पानी का पाइपलाइन बिछा हुआ है।

Padmavat Media

अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार, कार में मिला 23 लाख रुपए कीमत का 151 किलो से अधिक अफीम डोडा चूरा जप्त

Padmavat Media

उदयपुर में ऑपरेशन साइबर शील्ड अभियान के तहत डीएसटी व थाना हिरणमगरी की संयुक्त कार्रवाई

Padmavat Media
error: Content is protected !!