राजस्थान के बच्चे में मिला चीन में फैले वायरस का लक्षण, गुजरात में चल रहा इलाज
जयपुर। चीन में फैले ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) ने भारत में भी दहशत फैला रखी है। इसी बीच अब राजस्थान के डूंगरपुर में एक बच्चा भी इस वायरस से संक्रमित पाया गया है। एचएमपीवी वायरस की पुष्टि के बाद चिकित्सा विभाग एलर्ट मोड पर आ गया है तथा संक्रमित मासूम के गांव क्षेत्र में चिकित्सा टीमों को घर-घर सर्वे के लिए तैनात कर दिया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अलंकार गुप्ता ने बताया कि डूंगरपुर जिले के साबला ब्लॉक अंतर्गत ढाई माह के मासूम की तबीयत खराब होने पर उसे सागवाड़ा चिकित्सालय में 22 दिसंबर को भर्ती कराया था। बच्चे में श्वसन संक्रमण के लक्षण अधिक बढ़ने पर उसकी तबीयत अधिक खराब हो गई।
इस पर परिजन उसे अहमदाबाद चिकित्सालय ले गए। यहां चिकित्सकों की ओर से करवाई गई रिपोर्ट में बच्चा एचएमपीवी वायरस संक्रमित मिला है। मासूम फिलहाल अहमदाबाद के चांदखेड़ा स्थित चिकित्सालय में भर्ती है। वहां उसकी हालात स्थिर है। बच्चे को फिलहाल आइसोलेशन में रखा है।
राजस्थान में जारी हो सकती है एडवाइजरी
बता दें कि कर्नाटक में एचएमपीवी का पहला मामला सामने आने के बाद राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में एडवाइजरी जारी की जा चुकी है। ऐसे में अब राजस्थान के बच्चे में इस वायरस के लक्षण पाए गए है। माना जा रहा है कि राजस्थान में भी जल्द ही एडवाइजरी जारी की जा सकती है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की ये एडवाइजरी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि मेटान्यूमोवायरस किसी भी अन्य श्वसन वायरस की तरह है, जो सर्दी के दिनों में फ्लू जैसे लक्षणों का कारण बनता है। ऐसे में खांसते या छींकते समय मुंह और नाक को रूमाल रखें। हाथों को बार-बार साबुन से धोएं। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे। खूब पानी का सेवन करें। बीमार हैं तो दूसरों से दूरी बनाकर रखे।