Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

ऑर्गेनिक फार्मिंग के लिए संदीप और सरोज का राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान

ऑर्गेनिक फार्मिंग के लिए संदीप और सरोज का राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान

उदयपुर । ऑर्गेनिक फार्मिंग के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए शहर के युवा उद्यमी संदीप पाटीदार व सरोज पाटीदार को  शिमला में आयोजित एक समारोह में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल माननीय श्री शिवप्रताप शुक्ला के हाथों राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

अमृतांजलि आयुर्वेद प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक-संस्थापक संदीप पाटीदार व सरोज पाटीदार को पिछले वर्षों में ऑर्गेनिक फार्मिंग के क्षेत्र में किए गए नवाचारों और धरती पुत्रों के बीच जनजागरूकता फैलाने के लिए यह सम्मान दिया है। इस मौके पर राज्यपाल ने क्षेत्र में ऑर्गेनिक फार्मिंग की दिशा में किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी ली और विविध उपलब्धियां के लिए उन्हें बधाई दी।

उल्लेखनीय है कि शहर के सहेली नगर निवासी उद्यमी सरोज व संदीप पाटीदार अमृतांजलि आयुर्वेद के माध्यम से पिछले कई सालों से आर्गेनिक फार्मिंग के लिये किसानों को जागरूक कर रहे हैं वहीं ऑर्गेनिक फार्मिंग ग्रुप बनाकर स्वयं का उद्योग डालने के लिए किसानों को प्रेरित करने तथा अपने उत्पाद का उचित मूल्य दिलवाने के लिए उचित विपणन कराने का कार्य किया जा रहा है। अमृतांजलि आयुर्वेद किसानों द्वारा तैयार किए गए उत्पाद को वापस ख़रीद का अनुबंध कर किसानों से खरीदने के साथ ही किसानों को उनकी ज़मीन को ऑर्गेनिक सर्टिफिकेट कराने की सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी भी उपलब्ध कराती है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्तर के इस सम्मान समारोह में देश ही नहीं विदेशों से भी कई हस्तियों ने हिस्सा लिया।

Related posts

महेश सिंह ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया

Padmavat Media

बाल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी व कार्मिकों को किया सम्मानित

Padmavat Media

मां के हत्यारों का जल्द खुलासा नहीं किया तो मृतक रमिला के बच्चो ने दी आत्महत्या की चेतावनी

Padmavat Media

Leave a Comment

error: Content is protected !!