परिणामोन्मुख हो कार्य योजना, टाइमलाइन पर करें सभी कार्य पूणर्रू : जिला प्रभारी मंत्री राजेंद्र नायक
डूंगरपुर । बजट घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु ऐसी कार्य योजना बनाएं जो परिणामोन्मुख हो तथा समय पर कार्य को पूर्ण करें। यह निर्देश जिला प्रभारी मंत्री एवं अध्यक्ष राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग श्री राजेंद्र नायक ने रविवार को जिला परिषद की ईडीपी सभागार में आयोजित बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर विधायक सागवाड़ा शंकर डेचा भी मौजूद रहें। बजट घोषणाओं के समय पर क्रियान्वयन के संबंध में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं का कार्य जिले का विकास करना है। उन्होंने कहा कि घोषणाओं का लाभ आमजन को मिल सकें इस हेतु टाइमलाइन पर काम पूरा करने का प्रयास करें।
उन्होंने बजट घोषणा 2025-26 में की गई घोषणाओं बजट घोषणा 2024- 25 में अब तक हुई कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने विभागवार समीक्षा करते हुए जिन घोषणाओं में उच्च स्तर पर लंबित है ऐसी स्थिति में लगातार कम्युनिकेशन करते हुए, उच्च अधिकारियों से संपर्क कर उनका मार्गदर्शन लेकर शीघ्रता से कार्य करवाने की निर्देश दिए। जो कार्य प्रगति रत है, उनकी प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य करने, योजनाओं में पात्र व्यक्तियों पर फोकस करने, योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु शिविर आयोजित करने, आमजन को जागरूक करने, जिन बजट घोषणाओं के तहत निर्माण कार्य हो रहे है उन पर सतत निरीक्षण कर स्टेप वाइज भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने प्रभारी मंत्री राजेंद्र नायक तथा विधायक सागवाड़ा शंकर डेचा का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
जिला कलक्टर सिंह ने बजट घोषणा 2025-26 के तहत डूंगरपुर जिले से संबंधित कुल 22 बजट घोषणा की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें से 9 बजट घोषणा में भूमि आवंटन की आवश्यकता रहेगी तथा तेरह प्रकरणों में भूमि की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिन घोषणाओं में भूमि की आवश्यकता है यथा 33ध् 11 केवी जीएसएस सागवाड़ा, दिवड़ा छोटा, करावाड़ा, उप स्वास्थ्य केंद्र डेचा, कराडा, मांडली, डूंगरपुर में महाविद्यालय स्तरीय बालिका छात्रावास, झलाई सीमलवाडा में जनजाति आश्रम छात्रावास, जिला मुख्यालय पर वेस्ट टू वेल्थ पार्क आदि हेतु संबंधित अधिकारियों की टीम गठित कर भूमि चिन्हीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा शहर में रिंग रोड निर्माण हेतु डीपीआर तैयार करने, बेणेश्वर धाम को त्रिवेणी संगम के रूप में विकसित करने, डूंगरपुर महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव आयुक्तालय को भिजवाने, जिला चिकित्सालय में डायबीटिक क्लिनिक स्थापित किए जाने, जिला चिकित्सालय में हीमोडायलिसिस हेतु दस बेड उपलब्ध करवाने, डे केयर सेंटर, खाद्य प्रयोगशाला स्थापित करने, 50 लाख रुपए की लागत से मोरन नदी को पुनर्जीवित करते हुए खड़गदा गांव का विकास, गोरेश्वर महादेव पर नीलकंठ महादेव का सौंदर्य करण करने हेतु डीपीआर बनवाए जाने, 150 करोड़ की लागत से डूंगरपुर जिले में माही बेसिन नदी पर वमासा, पादरडी बड़ी, एनीकटो का निर्माण, एवं हनुमान वाला, वगेरी एवं भुवासा एनीकटो पर सौर ऊर्जा आधारित सूक्ष्म सिंचाई परियोजना प्रारंभ करने, वमासा, पाडलिया(सागवाड़ा) एनीकट के निर्माण एवं जीर्णोद्धार, बोर का भाटाडा चौरासी में तालाब मरम्मत एवं जीर्णोद्धार कार्य, प्रमुख स्थानों पर मिलेट्स उत्पाद आउटलेट्स खोलने, सीमलवाड़ा डूंगरपुर में कृषि उपज मंडी, जिला मुख्यालय पर वेस्ट टू वेल्थ पार्क स्थापित करने आदि बजट घोषणाओं के संबंध में की गई कार्यवाही से अवगत करवाया।
उन्होंने बजट घोषणा 2024-25 में अब तक हुई प्रगति की जानकारी देते हुए बरबोदनिया में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने, पादरड़ी बड़ी में 33/11 केवी जीएसएस निर्माण, अंबाडा (चिखली) में नया पुलिस थाना खोलने, सागवाड़ा में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी का खंड कार्यालय खोलने, जनजाति नायक डूंगर बरंडा के स्मारक का निर्माण, हिराता डूंगरपुर में पशु चिकित्सालय को प्रथम श्रेणी में क्रमोन्नत करने, जिला मुख्यालय पर हेलीपैड, डूंगरपुर में शिल्पग्राम निर्माण, ठोस कचरा प्रबंधन केंद्र आसपुर एवं सीमलवाड़ा निर्माण हेतु भूमि आवंटित करने तथा अगले चरण के कार्य प्रक्रियाधीन होने की जानकारी दी। इसी क्रम में उन्होंने 2024-25 बजट घोषणाओं के अंतर्गत जारी कार्यादेश, प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां, कार्य प्रगतिरत होने आदि की पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से बिंदुवार विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस पर जिला प्रभारी मंत्री राजेंद्र नायक ने जिन कार्यों में स्वीकृतियां जारी होना प्रक्रियाधीन है, वहां उच्च अधिकारियों से लगातार संपर्क कर कार्य में शीघ्रता लाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन, अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चन्द्र धाकड़, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़ सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहें। बैठक के पश्चात प्रभारी मंत्री राजेन्द्र नायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए बजट घोषणाओं तथा क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दी।