पर्यटन क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय में गंदगी और बेहाली : उदयपुर सिटी पैलेस के पास सार्वजनिक शौचालय बदहाल, संभागीय आयुक्त ने दिए सुधार के निर्देश
उदयपुर । शहर के सिटी पैलेस के पास स्थित सार्वजनिक शौचालय की बदहाल स्थिति को लेकर पर्यटन विशेषज्ञ होटल एसोसिएशन उदयपुर के उपाध्यक्ष और एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यशवर्धन राणावत ने संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी से मुलाकात की और इस गंभीर समस्या से उन्हें अवगत कराया। राणावत ने उन्हें बताया कि यह क्षेत्र हजारों देसी-विदेशी पर्यटकों की आवाजाही वाला है, लेकिन यहां की गंदगी, बहाली और दुर्गंध उदयपुर की पर्यटन छवि को नुकसान पहुंचा रही है। उन्होंने सुझाव दिया कि पारंपरिक छोटे ईंट और सीमेंट के शौचालयों की जगह अल्ट्रा मॉडर्न मोबाइल टॉयलेट लगाए जाएं, जो आसानी से मेंटेन किए जा सकें, ज़्यादा रख-रखाव के समय बदले जा सकें और डिजिटल पेमेंट जैसी सुविधाओं से भ्रष्टाचार मुक्त रहें। संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए तुरंत नगर निगम को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए और कहा कि पर्यटन नगरी उदयपुर में ऐसी मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अब उम्मीद की जा रही है कि इस चर्चा के बाद नगर निगम जल्द ही सिटी पैलेस के पास शौचालयों की स्थिति में सुधार करेगा। राणावत से जुड़ी सभी अन्य संस्थाओं मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन और बीसीआई टूरिज्म ने संभागीय आयुक्त के त्वरित हस्तक्षेप के लिए उनका आभार व्यक्त किया और इसे उदयपुर के हित में एक सकारात्मक पहल करार दिया।
