संगीत के जादू से सजी फिल्म तुमको मेरी कसम
उदयपुर । संगीत प्रधान फिल्म तुमको मेरी कसम अपने मधुर गीतों के कारण रिलीज़ से पहले ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन चुकी है। फिल्म के सभी नगमे श्रोताओं की जुबान पर चढ़ चुके हैं, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि इसका संगीत लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
महेश भट्ट और विक्रम भट्ट की फिल्मों का संगीत हमेशा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करता आया है। वहीं, विक्रम भट्ट के दादा, महान फिल्मकार विजय भट्ट, जिन्होंने बैजू बावरा और गूंज उठी शहनाई जैसी अमर फिल्मों का निर्देशन किया, उनकी संगीत परंपरा आज भी प्रासंगिक बनी हुई है।
तुमको मेरी कसम के गीत— इश्का इश्का, चाहूं तुमको ऐसे, बेरंग, और टाइटल ट्रैक तुमको मेरी कसम— अपनी सुरीली धुनों और भावपूर्ण बोलों के कारण दर्शकों को गहराई से जोड़ रहे हैं।
फिल्म का संगीत प्रतीक वालिया ने दिया है, जबकि गीतों को विक्रम भट्ट और श्वेता बोथरा ने लिखा है। इन गीतों को मशहूर गायिका नीति मोहन, Pepon, अब्दुल शेख, और प्रतीक वालिया ने अपनी सुरीली आवाज़ से सजाया है।
फिल्म अपने बेहतरीन संगीत और भावनात्मक कहानी के साथ दर्शकों का दिल जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है।
संगीत के जादू से सजी फिल्म तुमको मेरी कसम
Published : March 15, 2025 9:18 AM IST
Updated : March 15, 2025 9:21 AM IST