नकली दस्तावेजों से 1.26 करोड़ की ठगी, असम से 5 आरोपी गिरफ्तार
मुंबई । जिन व्यक्तियों का सिबिल स्कोर अच्छा था, उनके नाम पर फर्जी पैन कार्ड और आधार कार्ड बनवाकर एच.एस.बी.सी. बैंक से 55 क्रेडिट कार्ड निकाले गए और कुल 1,26,98,327 रुपये की ठगी की गई। इस संगठित अपराध में शामिल 5 आरोपियों को जिला मोरीगांव, राज्य असम के संवेदनशील और आपराधिक पृष्ठभूमि वाले पांच अलग-अलग गांवों से गिरफ्तार किया गया है।
यह मामला आज़ाद मैदान पुलिस थाने में दर्ज अपराध क्रमांक 371/2024 के तहत सामने आया, जिसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 465, 468, 471, 120(ब), 34 सहित सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66(क), 66(ड) के तहत मामला दर्ज किया गया। यह ठगी 23 फरवरी 2024 से 20 जून 2024 के बीच की गई।
एच.एस.बी.सी. बैंक के वाइस प्रेसिडेंट (फाइनेंशियल क्राइम इन्वेस्टिगेशन) जयन चंद्रकांत भगदेव द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने ऐसे व्यक्तियों का डेटा प्राप्त किया जिनका सिबिल स्कोर अच्छा था। उन व्यक्तियों के नाम पर बनावट पैन कार्ड और आधार कार्ड तैयार कर योजनाबद्ध तरीके से क्रेडिट कार्ड प्राप्त किए और उनका इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग व फर्जी खातों में रकम ट्रांसफर करने के लिए किया।
पुलिस निरीक्षक शामराव पाटील और टीम ने बैंक खातों के स्टेटमेंट, क्रेडिट कार्ड की लोकेशन, मोबाइल नंबरों की तकनीकी जांच के आधार पर मुख्य सूत्रधार और सहयोगियों की पहचान कर उनके खिलाफ ठोस सबूत इकट्ठा किए।
17 अप्रैल 2025 को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में लहरीघाट थाना, मोरीगांव की सहायता से रात के समय पांच गांवों में छापा मार कार्रवाई कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में मोरीगांव जिला पुलिस का विशेष सहयोग मिला।
गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी –
1. पुरुष, उम्र 28 वर्ष, निवासी – ग्राम अमरागुरी, जिला मोरीगांव, असम
2. पुरुष, उम्र 27 वर्ष, निवासी – ग्राम लालीपथ्थर, जिला मोरीगांव, असम
3. पुरुष, उम्र 25 वर्ष, निवासी – ग्राम हत्याराबोरी, जिला मोरीगांव, असम
4. पुरुष, उम्र 37 वर्ष, निवासी – ग्राम तातीपोरा, जिला मोरीगांव, असम
5. पुरुष, उम्र 26 वर्ष, निवासी – ग्राम कारीमरी, जिला मोरीगांव, असम
प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने आदित्य बिड़ला फाइनेंस, एक्सिस बैंक और एल.टी. फाइनेंस कंपनियों में भी फर्जी दस्तावेज देकर करोड़ों रुपये की ठगी करना स्वीकार किया है। इस संबंध में आगे की जांच जारी है।
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त विवेक फणसळकर, विशेष पुलिस आयुक्त देवेन् भारती, सह आयुक्त (गुन्हे) लखमी गौतम, अपर पुलिस आयुक्त शशिकुमार मीना, पुलिस उपायुक्त (प्रकटीकरण) दत्ता नलावडे और सहायक पुलिस आयुक्त (प्रकटीकरण-मध्य) सुनील चंद्रमोरे के मार्गदर्शन में कक्ष-3 के प्रभारी पुलिस निरीक्षक सदानंद येरेकर, पुलिस निरीक्षक शामराव पाटील, प्रशांत गावडे (कक्ष-2), पुलिस हवलदार आकाश मांगले, राहुल अनभुले, सुहास कांबळे और युवराज देशमुख द्वारा की गई।
नकली दस्तावेजों से 1.26 करोड़ की ठगी, असम से 5 आरोपी गिरफ्तार
Published : April 17, 2025 6:55 PM IST
Updated : April 17, 2025 6:55 PM IST