एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य के जन्मदिन पर हज़ारों लोगों ने दी शुभकामनाएं, गरीबों को मुफ्त क़ानूनी सहायता देने का लिया संकल्प
झुग्गी-झोपड़ी में बच्चों संग केक काटकर मनाया जन्मदिन, गौसेवा कर दादा डॉ. राममूर्ति जी को किया नमन
अम्बाला । सुप्रीम कोर्ट व पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के युवा अधिवक्ता और काउंसिल ऑफ लॉयर्स के चेयरमैन वासु रंजन शांडिल्य का जन्मदिन इस वर्ष एक अनोखे और प्रेरणादायक अंदाज़ में मनाया गया। उन्होंने अपना जन्मदिन झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के साथ मनाते हुए उन्हें मिठाइयाँ व केक काटा । इस विशेष अवसर पर उन्होंने यह संकल्प लिया कि वे गरीब, पीड़ित और असहाय लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करते रहेंगे।
देशभर के हजारों लोगों, अधिवक्ताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने वासु रंजन शांडिल्य को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं। सुप्रीम कोर्ट, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट, व देश की विभिन्न हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकीलों ने उन्हें बधाई संदेश भेजे।
वासु रंजन शांडिल्य ने इस मौके पर अपने दादा स्वर्गीय डॉ. राममूर्ति जी को नमन किया उन्होंने कहा मैं अंतिम नागरिक तक न्याय पहुँचाने के लिए निरंतर कार्य करता रहूंगा। जो कुछ भी हूँ, वह अपने माता-पिता और अध्यापकों की बदौलत हूँ।
अम्बाला शहर में जन्मे वासु रंजन शांडिल्य के पिता वीरेश शांडिल्य पिछले 30 वर्षों से देश की एकता और अखंडता को मज़बूती देने के लिए कार्य कर रहे हैं। उनकी माता पंकज शांडिल्य ने हमेशा उनका मनोबल बढ़ाया और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। वासु शांडिल्य के दादा पेशे से डॉक्टर रहे और उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से हिंदी, अंग्रेज़ी, राजनीति विज्ञान और संस्कृत में एम.ए. किया था। वासु रंजन शांडिल्य मानते हैं कि उनके जीवन में जो भी उपलब्धियाँ हैं, उनमें उनके परिवार और अध्यापकों का विशेष योगदान है।
महर्षि मार्कंडेश्वर विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री लेने के बाद उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी में एल.एल.एम. में प्रवेश लिया। जिला अदालत चंडीगढ़ से अपने वकालती करियर की शुरुआत करने वाले शांडिल्य ने कुछ ही वर्षों में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में मजबूत पहचान बनाई। वे क्रिमिनल और सिविल मामलों में विशेषज्ञता रखते हैं। उन्हें पंजाब, हरियाणा एवं चंडीगढ़ बार काउंसिल का सबसे युवा को-ऑप्टेड सदस्य बनाया गया है। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ जुरिस्ट्स के चेयरमैन सीनियर एडवोकेट आदिश सी. अग्रवाला ने उन्हें इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ जुरिस्ट्स की युवा विंग का अध्यक्ष नियुक्त किया।
वासु रंजन शांडिल्य देश की युवा पीढ़ी को क्रांतिकारी वीरों के आदर्शों से जोड़ने का संकल्प लिए हुए हैं। उन्होंने कहा मैं चाहता हूं कि भारत का हर युवा भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, अशफाक उल्ला खान, उधम सिंह और करतार सिंह सराभा जैसे बलिदानियों से प्रेरणा ले और राष्ट्र निर्माण में योगदान दे ।
शांडिल्य द्वारा स्थापित संगठन “काउंसिल ऑफ लॉयर्स” का उद्देश्य है कि देशभर के अधिवक्ताओं को काउंसिल के साथ जोड़ते हुए गाँव-गाँव जाकर कानूनी सहायता प्रदान की जाए। यह संगठन न्याय को केवल किताबों तक सीमित नहीं रहने देगा, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएगा।
एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य के जन्मदिन पर हज़ारों लोगों ने दी शुभकामनाएं, गरीबों को मुफ्त क़ानूनी सहायता देने का लिया संकल्प
Published : April 18, 2025 5:32 PM IST
Updated : April 18, 2025 5:33 PM IST