Padmavat Media
ताजा खबर
क्राइमराजस्थान

हनुमानगढ़ में गोगामेडी पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा

Reported By : Padmavat Media
Published : April 18, 2025 5:38 PM IST
Updated : April 18, 2025 5:39 PM IST

हनुमानगढ़ में गोगामेडी पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा


•  सैकड़ो सीसीटीवी खंगाल, दर्जनों संदिग्धों से पूछताछ के बाद आरोपी तक पहुंची पुलिस
•  खेतों में भाग रहे आरोपी को पुलिस ने 4 किलोमीटर दौड़कर पकड़ा
•  प्रथम दृष्टया अवैध संबंधों के शक में हत्या किया जाना सामने आया

जयपुर । हनुमानगढ़ जिले में गोगामेडी थाना इलाके के सरदारगढिया गांव में करीब 10 दिन पहले एक बुजुर्ग की गला काटकर हत्या कर देने के ब्लाइंड मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में आरोपी बजरंग सिंह जाट पुत्र विजय सिंह निवासी गांधी बड़ी थाना भिरानी को गिरफ्तार किया गया है। प्रथम दृष्टया हत्या का उद्देश्य अवैध संबंधों का शक होना सामने आया है।
     
एसपी अरशद अली ने बताया कि 9 मार्च को सरदारगढ़िया गांव निवासी संजय जाट पुत्र दलवीर सिह ने एक रिपोर्ट थाना गोगामेडी पर इस आशय की पेश की कि आज मध्यरात अज्ञात नकाबपोश व्यक्ति ने कमरे में आकर मेरे ऊपर कुल्हाडी से हमला कर दिया। मेरे जोर से चिल्लाने पर अज्ञात व्यक्ति ने फिर से हमला किया तो उसकी कुल्हाड़ी मेरे हाथ मे आ गयी। मेरी आवाज सुन कर मेरी मां जाग गई तो वह व्यक्ति दीवार कुदकर भाग गया।
    
बाद में हमने पिता दलवीर सिंह को सम्भाला तो उनका गला कटा हुआ था, जिसमे से खून बह रहा था।यह देख हमारे चिल्लाने की आवाज सुन आस पडौस के लोग आ गये। तब तक उसके पिता की मौत हो चुकी थी।
     
एसपी अली द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल, डॉग स्क्वायड व एमओबी टीम को घटनास्थल पर भेज कर साक्ष्य संकलित करवाये। घटना के खुलासे और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकंवर व सीओ भादरा संजीव कटेवा के सुपरविजन एवं एसएचओ संतोष के नेतृत्व में गठित टीमो ने घटना स्थल के आस पास के रिया एवं पडौसी राज्य हरियाणा में अज्ञात की पहचान एवं तलाश के लिए सैकड़ो सीसीटीवी फुटेज चेक किये व दर्जनो संदिग्धों को राउण्डअप कर पूछताछ की गई।
     
टीम द्वारा अथक प्रयास, बेहतर सामंजस्य, फील्ड इंटेलिजेन्स, मानवीय आसूचना संकलन कर घटना में संलिप्त आरोपी बजरंग सिह जाट को रिहायशी ढाणी से करीब 04 किलोमीटर पीछा कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। मारुति काफी शातिर और आपराधिक प्रवृत्ति का है। इसके विरुद्ध पूर्व में विभिन्न थानों में हत्या, डकैती, चोरी, अपहरण जैसे संगीन अपराधों के छह प्रकरण दर्ज है
      
पूछताछ में सामने आया कि बजरंग की पिछले करीब दो सालों से मृतक दलवीर सिह के साथ अनबन चल रही थी। लूट के प्रकरण में जिला कारागृह हनुमानगढ मे बंद बजरंग जमानत पर 31 जनवरी को ही बाहर आने के बाद सूरतगढ़ में अपने दोस्त के पास रह रहा था।
      
दलवीर की हत्या के उद्देश्य से 7 मार्च को सूरतगढ से रवाना होकर 7-8 मार्च की मध्य रात ट्रेन से भादरा पहुंचा और नहरी कॉलोनी के पीछे एक घर से मोटर साईकिल चोरी की। चोरी की बाइक से पूरे दिन इधर उधर घूम रात होने का इंतजार करता रहा। रात में दलवीर सिह के घर के पास पहुंच रैकी कर घर मे घुस गया।
     
दलबीर सिंह घर के आंगन में सो रहा था। सोये हुए दलवीर सिह की आरोपी ने चाकू से गला काटकर हत्या कर दी व सिर में कुल्हाडी का वार कर घर के अंदर कमरे मे सो रहे दलवीर के बेटे संजय पर भी जानलेवा हमला कर दिया। लेकिन संजय के जागने और कुल्हाडी पकड लेने पर कुल्हाडी को छोड कर फरार हो गया। घटना के बाद वापस बाईक लेकर सूरतगढ भाग गया और वहां पर रहने लग गया।
     
शुक्रवार को एसएचओ संतोष व उनकी टीम को आरोपी बजरंग के अपनी ढाणी मे होने की सूचना मिली। टीम जब आरोपी की ढाणी पहुंची तो बजरंग पुलिस को देख ढाणी के पीछे से होता हुआ खेतो में भाग गया। जिस पर टीम ने करीब 04 किलोमीटर पीछा कर आरोपी को काबू किया गया। आरोपी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
       
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली विशेष टीम में थाना गोगामेड़ी से एसएचओ संतोष सहित हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार, कांस्टेबल नरसीराम, सतवीर, थाना भिरानी से हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार, थाना नोहर से कांस्टेबल विजय कुमार व थाना भादरा से कांस्टेबल सुभाष शामिल थे। इस कार्रवाई में एसएचओ संतोष एवं हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार व नरसीराम की विशेष भूमिका रही।
                  

Related posts

समग्र शिक्षा एसएमसी&एसडिएमसी दो दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया

Padmavat Media

आदिवासी समाज की मेवाड़ में जनजाति पौराणिक सामाजिक व सांस्कृतिक प्रभाव वाली गवरी के सामूहिक नृत्य आयोजन हुआ उदयपुर – फूल शंकर डामोर

Padmavat Media

एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी ने किया उदयपुर के नए एसपी का स्वागत

Padmavat Media

Leave a Comment

error: Content is protected !!