कश्मीर में निर्दोषों पर आतंकी हमला शर्मनाक, दोषियों को मिले सख्त सजा – डॉ. भगवान दास वैष्णव
राजसमंद । पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकी हमले को लेकर जिले के सामाजिक कार्यकर्ता, एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी के जिला युवा सेल महासचिव एवं पदमावत मीडिया के जिला संवाददाता डॉ. भगवान दास वैष्णव ने गहरा दुख और आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने इस हमले को कायरता की पराकाष्ठा बताते हुए कहा कि निर्दोष पर्यटकों पर हमला करना मानवता के विरुद्ध जघन्य अपराध है।
डॉ. भगवान दास वैष्णव ने कहा कि ऐसी नृशंस घटनाएं देश की अखंडता और एकता पर सीधा हमला हैं। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि “मरांग बुरु उन शहीदों को अपनी शरण में स्थान दे और उनके परिवारों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करे।”
उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए केंद्र और राज्य सरकार से मांग की कि इस कायराना कृत्य को अंजाम देने वाले आतंकियों को चिन्हित कर सख्त से सख्त सजा दी जाए, ताकि देश की न्याय व्यवस्था पर आमजन का विश्वास और अधिक सुदृढ़ हो।
डॉ. भगवान दास वैष्णव ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं देश को तोड़ने का कुत्सित प्रयास हैं, जिन्हें एकजुट होकर विफल करना होगा। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे सतर्क रहें और देश की सुरक्षा एवं शांति के लिए अपना योगदान दें।
कश्मीर में निर्दोषों पर आतंकी हमला शर्मनाक, दोषियों को मिले सख्त सजा – डॉ. भगवान दास वैष्णव
Published : April 22, 2025 11:29 PM IST