Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

उदयपुर की गंदगी, खुले कचरा स्थल और आवारा कुत्तों के मुद्दे पर सांसद मन्नालाल रावत से मिले यशवर्धन राणावत, त्वरित कार्रवाई का मिला आश्वासन

Reported By : Padmavat Media
Published : April 25, 2025 4:13 PM IST
सांसद मन्नालाल रावत से मिले यशवर्धन राणावत

उदयपुर की गंदगी, खुले कचरा स्थल और आवारा कुत्तों के मुद्दे पर सांसद मन्नालाल रावत से मिले यशवर्धन राणावत, त्वरित कार्रवाई का मिला आश्वासन

उदयपुर । कलेक्ट्री परिसर स्थित जिला परिषद कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान होटल एसोसिएशन उदयपुर के उपाध्यक्ष, बीसीआई टूरिज्म के चार्टर अध्यक्ष एवं टूरिज्म ग्रोथ एंड डेवलपमेंट ग्रुप के सक्रिय सदस्य यशवर्धन राणावत ने सांसद मन्नालाल रावत से मुलाकात कर शहर की गंभीर समस्या – खुले कचरा स्थल और आवारा कुत्तों के खतरे – को प्रमुखता से उठाया।

राणावत ने सांसद के समक्ष स्वरूप सागर, अंबापोल और सहेली नगर जैसे प्रमुख क्षेत्रों का विशेष उल्लेख किया, जहां वर्षों से खुले में कचरा फेंका जा रहा है। ये स्थान न केवल स्थानीय निवासियों, बल्कि सैकड़ों पर्यटकों द्वारा प्रतिदिन देखे और उपयोग किए जाते हैं, परंतु कचरे के कारण ये स्थल अब बदसूरत और असुरक्षित बनते जा रहे हैं।

राणावत ने बताया कि इन कचरा स्थलों के कारण यहां बड़ी संख्या में आवारा कुत्ते इकट्ठा हो जाते हैं, जो कचरे में भोजन ढूंढते हैं। इन कुत्तों का व्यवहार कई बार आक्रामक हो जाता है और इन इलाकों में स्थानीय लोगों और पर्यटकों पर काटने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ऐसे अनेक मामलों की पुष्टि पूर्व में भी हो चुकी है, जिनमें हाल ही की घटनाएं भी शामिल हैं।

सांसद रावत ने इस गंभीर मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए नगर निगम आयुक्त के लिए संबंधित निर्देश अंकित किए। राणावत ने कहा कि यह विषय पूर्व में भी प्रशासन के समक्ष पत्रों, व्यक्तिगत बैठकों, प्रेजेंटेशन, प्रिंट व सोशल मीडिया के माध्यम से कई बार उठाया गया है, परंतु अब हमें उम्मीद है कि सांसद की सक्रियता से ठोस कदम जल्द उठाए जाएंगे।

जनसुनवाई के दौरान उठाए गए जनहित से संबंधित इन विभिन्न मुद्दों को राणावत से जुड़े संगठनों के सदस्यों ने पूर्ण समर्थन दिया और सांसद के सकारात्मक रुख की सराहना की।

Related posts

अर्जून सिंह चुंडावत बने गौ रक्षा हिन्दू दल सलूंबर के जिला अध्यक्ष, सनातन गौ धर्म प्रेमियों में खुशी की लहर

Padmavat Media

बेकरिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही: अवैध बजरी परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर मय ट्रोली जब्त

एसबीएम टीम प्रतापगढ़ ने छोटीसादड़ी के गाँवों का किया निरीक्षण

Padmavat Media News

Leave a Comment

error: Content is protected !!