भरतपुर : राजस्थान के भरतपुर के कुम्हेर में अब तक सिर्फ देशी हथकड़ शराब ही बनाई और बेची जाती थी, लेकिन अब यहां बड़े पैमाने पर नकली अंग्रेजी शराब भी बनाकर बेची जा रही है. जिसका खुलासा आज भरतपुर पुलिस की एसओजी व कुम्हेर थाना पुलिस की जोइंट कार्यवाही के बाद हुआ. जब पुलिस ने विभिन्न अंग्रेजी ब्रांड के 10 हजार से अधिक रेपर व ढक्कन बरामद किए, जिनके नाम से यहां नकली अंग्रेजी शराब बनाकर बेची जा रही थी. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को भी गरफटर किया है.
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई के निर्देशन में कुम्हेर कस्बे के पास जगलो में विभिन्न ब्रांडों की नकली अंग्रेजी शराब बनाने के लिए ढक्कनों और रैपरों को जप्त करते हुए रीठौटी निवासी एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शराब बनाने वाले यूएसएल यूवी ग्रुप लिमिटेड कम्पनी के गुडगांवा स्थित कार्यालय से आए कर्मचारी ने एसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि कुम्हेर क्षेत्र में उनकी कम्पनी की अंग्रेजी शराब के नाम पर बड़ी मात्रा में विभिन्न ब्रांडों की नकली शराब बनाकर बेची जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया तो उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वन्दिता राणा को जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिए. जिस पर शनिवार की दोपहर को एसओजी, कुम्हेर थाना पुलिस को साथ लेकर की गई कार्यवाही को अंजाम दिया गया तो कुम्हेर के पास जंगलों में नकली अंग्रेजी शराब रॉयल स्टिक, मॉक डबल, ब्ल्यू इम्पीरियल सहित अन्य अंग्रेजी ब्रांडों के करीब नकली दस हजार ढक्कन और रैपरों को जप्त करते हुए रिठोटी निवासी लाला को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि कुम्हेर कस्बे के छापर मौहल्ला सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों में बड़े पैमाने पर नकली देशी और अंग्रेजी शराब ठेकों की आड़ में गांवों में बनी अवैध ब्रांचों पर बेची जा रही है.