हरदोई – स्कूली बसों को पूरे मानको के अनुसार पूर्ण पाये जाने पर ही संचालन की अनुमति दी जायेः-जिलाधिकारी
हरदोई कलेक्टेट सभागार मे जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में गत बैठक में लिए गये निर्णयों पर प्रगति की समीक्षा की गयी। इसके उपरान्त परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए की गयी कार्यवाही पर चर्चा की गयी। उन्होने कहा कि प्रवर्तन की कार्यवाही के पूर्व मीडिया के विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार एवं चेकिंग के उपरान्त का प्रचार प्रसार किया जाये। उन्होने सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित किये जाने वाली चेकिंग एवं प्रवर्तन के कार्यो पर जोर देते हुए कहा कि भारी वाहनों के संचालन में नियमों के विरूद्ध वाहन चलाने वाले चालको पर कड़ी कार्यवाही की जाये। माल वाहनों की ओवर लोडिंग करने वाले भारी वाहनो का चालान किया जाये। स्कूली बसों को पूरे मानको के अनुसार पूर्ण पाये जाने पर ही संचालन की अनुमति दी जाये।बैठक में बैठक में नगर मजिस्टेट जंग बहादुर, एआरटीओ प्रवर्तन दयाशंकर, क्षेत्राधिकारी सदर, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार तथा समिति की सदस्यगण उपस्थित रहे।