Padmavat Media
ताजा खबर
उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

गंगा की धारा ने बदला अपना रुख अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल

गंगा की धारा ने बदला अपना रुख अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल

बिलग्राम तहसील क्षेत्र के ग्राम रघुवीर पुरवा गांव के पास बदला गंगा का रुख गंगा नदी ने रुख बदलने से ग्राम वासियो में दशहत का माहौल हो गया है
गंगा के तेज बहाव के चलते बदला धार का रुख बढ़ा जल स्तर
गंगा किनारे रह रहे लोगों की बढ़ सकती हैं मुस्किलें कुछ अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल
लोग तो अपने हाथों से कटान कर रहे गाँव वालों की माने तो हर वर्ष इसी तरह परेशानियों क् सामना करना पड़ता है लेकिन अभी तक कोई उच्च अधिकारी मौके पर नही गया है न तो लेखपाल मोके पर जा कर आंकलन भी नही कर रहे है ग्रामीण पैनी नजर बनाये हुए है की पानी कब बढ़ जाए इसका कोई पता नही है पिछले वर्ष की तरह न हो कि घर गंगा की धार में समा जाए बहे लोग अभी भी परेशान है परिवार वाले इस बारिश में कहा रहे ये उनके लिए सबसे बड़ी मुसीबत है कुछ लोग तो पन्नी तान कर गुजर कर रहे है बिलग्राम प्रशाशन की तरफ नही की गई वही मदद की आस लगा रहे गांव के पीड़ित लोग के रघुवीर पुरवा नेहाल पुरवा गुलाब पुरवा मक्कू पुरवा रामेश्वर पुरवा गांव के लोग ज्यादातर किसानी क् काम कर अपना परिवार का पालन पोषण करते हैं अब उनके लिए संकट खड़ा हो गया फसल भी गंगा में समा गई है गांव की ओर पानी रोकने के लिए प्रसाशन ने बालू भारी बोरिया को लगाना शुरू कर दिया गया है गांव को की तरफ पानी न बढ़े अब देखना है ये बोरिया पानी को रोक पाएंगी या नही किसान ग्रामीण लाभ मिलेगा या खाना पूर्ति की जा रही है वही पीड़ित बजुर्ग महिला ने बताया है कि हम लोग गंगा के उस पार रहते थे बाढ़ की वजह से नेहाल पुरवा में जमीन खरीद कर मकान बनाया है हर साल इस बाढ़ आएगी तो हम लोग कहा जाएंगे ऐसे में सरकार हम लोगो को रहने के लिए सुरक्षित जगह पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिया जाए जिससे अपना जीवन काट सके हर वर्ष गंगा का जलस्तर बढ़ने से कटान होने लगते है ऐसे ही रहा तो हमारा भी मकान कट जाएगा हम लोग कहा जाएंगे

Related posts

G 20 Summit: आज इंडोनेशिया दौरे पर रवाना होंगे PM मोदी, वैश्विक अर्थव्यवस्था-ऊर्जा समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

Padmavat Media

अवैध संबंध के शक में महिला पुरुष को बांधकर पीटा, बाल भी काटे, मामला दर्ज एक आरोपी गिरफ्तार, मानवीयता को किया शर्मसार

नाथद्वारा विधानसभा में कांग्रेस पार्टी की पंचायत इकाई व बूथों की कार्यकारणी बनानेकाअभियान शुरू

Padmavat Media
error: Content is protected !!