भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि भारत जिस तरह चीन के सामने कमजोर नजर आ रहा था, वैसे भी तालिबान के आगे भी दिख रहा है। उन्होंने कहा कि यह देश की छवि के लिए खतरा है।
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद भारत भी अपने लोगों को वापस बुलाने की पूरी कोशिश कर रहा है। मोदी सरकार ने अफगानिस्तान के लोगों के लिए भारत का ई-वीजा भी खोल दिया है। छह महीने के वीजा के लिए किसी को धर्म बताने की भी जरूरत नहीं है। इसी बीच भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर मोदी सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा, भारत चीन के सामने कमज़ोर दिखा और अब तालिबान के सामने भी कमज़ोर नज़र आ रहा है।
स्वामी ने एक ट्वीट में कहा, ‘भारत पहले 2013 से देपसांग में और फिर अप्रैल 2020 से लद्दाख में चान के सामने कमजोर दिखा और अब तालिबान के सामने भी हतास दिख रहा है। यह हमारी राष्ट्रीय अखंडता की छवि के लिए बुरा है।’