श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना खेरवाड़ा की कार्यकारिणी का गठन एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम नीलकंठ महादेव पर हुआ आयोजित
खेरवाड़ा/सतवीर सिंह पहाडा । देश का सबसे बड़ा संगठन श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना तहसील खेरवाड़ा का दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम ओर नवीन कार्यकारिणी गठन का कार्यक्रम खेरवाड़ा उपखंड के नीलकंठ महादेव मंदिर थाना पाल पर आयोजित हुआ, कार्यक्रम की अध्यक्षता सतवीर सिंह पहाड़ा तहसील अध्यक्ष खेरवाड़ा, मुख्य अतिथि गजेन्द्र पाल सिंह खुनादरी, विशिष्ट अतिथि ऋषभदेव तहसील अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह झाला, झाला, अति विशिष्ट अतिथि चंदन सिंह छाणी, कमलेंद्र सिंह पाटिया, जसवंत सिंह कानपुर थे, कार्यक्रम का शुभारंभ मातादी की प्रतिमा को दीप प्रज्वलित कर ओर माल्यार्पण से कि गई, समारोह में पधारे हुवे अतिथियों का करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा माला ओर उपरणा पहनाकर स्वागत सत्कार क़िया गया , अतिथियों में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, अति विशिष्ट अतिथि ने संबोधित किया ओर अपने संबोधन में संगठन की रीति नीति ओर सर्व समाज के हितार्थ कार्य करने के लिए प्रेरित किया और समाज में फैली कुरीति को खत्म करने, ओर संगठन को आगे बढ़ाने के लिए हर साथी का सहयोग लेकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया और अधिक से अधिक समाज हित संगठन हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया, खेरवाड़ा तहसील अध्यक्ष सतवीर सिंह पहाड़ा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ओर जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह सारंगदेवोत के निर्देशन में खेरवाड़ा की कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें संरक्षक चंद्रवीर सिंह झूथरी, प्रवक्ता गजेन्द्रपाल सिंह,उपाध्यक्ष रूप सिंह नगर, कर्णवीर सिंह राणवाडा, शेतल सिंह, महामंत्री जयराज सिंह खुणादरी, देवेन्द्र सिंह पाटिया, कोषाध्यक्ष हरी सिंह छाणी, कल्पेंद्र सिंग,शक्ति सिंह सिसोदिया, संगठन मंत्री दिगपाल सिंह थाना, महेंद्र सिंह छाणी,रायबहादुर सिंह झूथरी, सलाहकार मंत्री हिम्मत सिंह ढीकवास को नियुक्त किया गया, मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह, विक्रम सिंह, कुलदीप सिंह, जसवंत सिंह को नियुक्त किया । ग्राम कमेटी में नगर, कानपुर, कातर, थाना का भी चयन किया गया ओर चारो जगह के अध्यक्ष की नियुक्ति भी की गई जिसमें नगर धनपाल सिंह, थाना गोवर्धन सिंह, कानपुर महेंद्र सिंह को नियुक्त किया गया ओर ग्राम कमेटी को सात दिनों में पूरी कार्यकारिणी का गठन कर सूची तहसील अध्यक्ष को भिजवाने के निर्देश दिए, खेरवाड़ा के हर ग्राम पंचायत पर कमेटी का चयन करने के सख्त निर्देश दिए गए । कार्यक्रम के भामाशाह धर्मेन्द्र सिंह थाना ओर हिम्मत सिंह चौहान का भी स्वागत अभिनंदन किया गया, खेरवाड़ा तहसील में हर माह हर पंचायत स्तर पर बैठक करने का भी निर्णय लिया गया कार्यक्रम में पहाड़ा, थाना, छाणी, पाटिया, राणावाडा, कातर, कानपुर, कातरवास, ढीकवास, झूथरी, नगर, खुणादरी, जवास, परमारवाडा, के क्षत्रिय समाज के कार्यकर्ताओं और करणी सैनिको ने हिस्सा लिया, कार्यक्रम का संचालन जयराज सिंह खुणादरी ने किया ।