धर्मान्तरित व्यक्तियो को अनुसूचित जनजाति की सूची से बाहर करें – मीणा
खेरवाड़ा/सतवीर सिंह पहाड़ा,जनजाति सुरक्षा मंचं कि बैठक शनिवार को खेरवाडा आयोजित हुई। बैठक में मुख्य वक्ता पन्नालाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य वक्ता मीणा ने बताया कि देश की 700 से अधिक जनजातियों के विकास व उन्नति के लिए संविधान निर्माताओ ने आरक्षण व अन्य सुविधाओं का प्रावधान किया है। लेकिन इन सुविधाओं का लाभ उन जनजातियों के स्थान पर वे लोग उठा रहे हैं जो अपनी जाति छोड़कर ईसाई या मुस्लिम बन गए है। संविधान के अनुसार जनजाति समुदाय का अर्थ है कि भौगोलिक दूरी, विशिष्ट संस्कृति बोली भाषा,परम्पराए एवं रुढिगत न्याय व्यवस्था, सामाजिक आर्थिक पिछड़ापन,सीधा सरल स्वभाव अतः इन जनजातियों को अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में रखकर उनके लिए न्याय और विकास को सुनिश्चित करने के लिए आरक्षण व अन्य विशेष प्रावधान किए गए है। जनजातियों को इन सुविधाओं को अपनी संस्कृति आस्था परम्पराए की सुरक्षा करते हुए सशक्त बनाने हेतु दिए गए थे। परंतु कुछ मतान्तरित लोग अपनी संक्रति, परम्पराए, आस्था, त्याग कर ईसाई या मुसलमान हो गए है वे फिर भी जनजाति होने का ढोंग कर बाकी जनजातियों का आरक्षण का लाभ ले रहे है। ऐसे लोग दोहरा लाभ ले रहे है। अतः जनजाति सुरक्षा मंच की मांग है कि इसे लोगो को आरक्षण की सूची से हटाया जाए तथा जनजाति समाज हेतु भी ऐसा कानून बने जैसा कि अनुसूचित जाति हेतु वर्तमान में धारा 341 में प्रावधान है। ऐसा कानून बनाने हेतु सन 1966-67 में जनजाति नेता स्व. कार्तिक उरांव ने 235 सांसदो के हस्ताक्षर उक्त ज्ञापन तत्कालीन प्रधानमंत्री को दिया था। दुर्भाग्यपूर्ण ये कानून नही बना। अतः अभी पुनः जनजाति समाज को जागना पड़ेगा और कार्तिक उरांव जी के सपने को पूर्ण करने पड़ेगा।जनजाति सुरक्षा मंच के सम्पर्क अभियान मैं हमे गांव गांव ढाणी, फली में जाकर सम्पर्क करना पड़ेगा। तथा लोगो को बताना पड़ेगा कि हमारे समाज मे जिन्होंने धर्म परिवर्तन कर लिया है। उन्हें हमारे आरक्षण की सूची से बाहर करो। इसी कड़ी में आज खेरवाड़ा के राजस्थान वनवासी कल्याण आश्रम में जनजाति समाज की आराध्य भारत मातामाता ,तुलसी पूजन, अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर पूजा अर्चना कर सम्पर्क अभियान की शुरुआत की। बैठक व सम्पर्क अभियान में जिलामंत्री मोतीलाल अहारी सम्पर्क अभियान प्रमुख प्रभुजी लौटना, खेरवाडा खण्ड के जनजाति सुरक्षा मंच सयोजक उदयलाल मीणा, सुरजमल डामोर, मनसुख, नाथूलाल इत्यादि मौजूद थे। खेरवाड़ा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को सम्पर्क अभियान हेतु गांव अनुसार पत्रक वितरण किये गए।
बैठक में मन्नालाल पलात,पूर्व विधायक नानालाल अहारी,जिलामंत्री मोतीलाल अहारी,वनवासी कल्याण परिषद् के प्रदेश मंत्री रामलाल परमार,मुख्य वक्ता सह जिला कार्यवाहक पन्नालाल मीणा,जनजाति सुरक्षा मंच के जिला संयोजक उदयलाल मीणा,पूर्व प्रधान शालिग्राम खराडी,सह जिला संयोजक सूरजमल डामोर,श्रद्वा जागरूक प्रमुख हिरालाल गरासिया,जिा संगठन मंत्री विजयपाल चरपोटा,मुकेश टांक,निखिल नरवरिया,लक्ष्मी अहारी उपस्थित थे।