Padmavat Media
ताजा खबर
क्राइमटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पुलिस ने पकडे 2 वाहन चोर, 20 वारदाते कबुली, 14 दुपहिया वाहन जब्त

पुलिस ने पकडे 2 वाहन चोर, 20 वारदाते कबुली, 14 दुपहिया वाहन जब्त

पदमावत मीडिया/स्टेट हेड सतवीर सिंह पहाड़ा, प्रतापनगर/प्रतापनगर थाना पुलिस एवं डीएसटी की टीम ने दो लोगो को वाहन चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है, आरोपियों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रो से 20 दुपहिया वाहन चोरी की वारदाते कबुली साथ ही पुलिस ने दोनों से 14 दुपहिया वाहनों को जब्त भी किया है.

जिला पुलिस अधीक्षक मनोज चौधरी ने बताया कि शहर में लगातार दुपहिया वाहन चोरी की घटनाएं सामने आरही थी, इसी पर अंकुश लगाने के लिए सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिए गए थे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार, पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व जरनैल सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी प्रतापनगर हिमांशु सिंह एवं डीएसटी निरीक्षक दलपत सिंह के नेत्रत्व में टीम घठित की गई.

एसपी मनोज चौधरी ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि मादडी इंडस्ट्रियल एरिया में दो संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर घूम रहे है. पुलिस ने तुरंत दोनों को डीटेन कर पूछताछ की तो कभी टेम्पो चलाना और फैक्ट्री में काम करने का बोल कर गुमराह करते है, पुलिस द्वारा दोनों को अलग अलग मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर आरोपियों ने प्रतापनगर, भूपालपुरा, सुखेर एवं अन्य इलाको में वाहन चोरी की 20 वारदाते कबुली.

अभियुक्तों के नाम रामेश्वर सरगरा (42) निवासी ठिकरवास आसन, देवगढ़ राजसमन्द, हाल बेडवास कच्ची बस्ती, रेलवे पटरी के पास एवं दूसरा आरोपी प्रकाश पाटीदार (55) निवासी असावत प्रतापगढ़, हाल रोड न 4 पुरोहितान की मादडी, प्रतापनगर बताया.

पुलिस द्वारा अभियुक्तों के कब्ज़े से चुराए हुए 14 दुपहिया वाहन बरामद किये गए है.

वारदात करने का तरीका: अभियुक्त रामेश्वर सरगरा कानपूर स्थित सोप फैक्ट्री में मजदूरी करता था वही उसकी पहचान प्रकाश पाटीदार से हुई जो कटर का काम करता था. रामेश्वर फैक्ट्री में काम छोड़ टेम्पो चलाने लगा, टेम्पो चलाते हुए वह शहर के उन इलाको को चिन्हित करता जहाँ भीडभाड ज्यादा हो, वो वहां जा कर वाहन चुरा लेता और चुराया हुआ वाहन प्रकाश पाटीदार के मादडी पर बनी जगह में ले जाकर रख देता, फिर वह चुअराया हुआ वाहन अपने भाई देवगढ़ भीम निवासी प्रभुलाल को देवगढ़ ले जाकर बेचने के लिए दे देता.

पुलिस टीम: हिमांशु सिंह पुलिस निरीक्षक थाना प्रतापनगर, दलपत सिंह पुलिस निरीक्षक जिला स्पेशल टीम, हेड कांस्टेबल गोविन्द सिंह , भारत सिंह, लाल सिंह, विक्रम सिंह जिला स्पेशल टीम, कांस्टेबल अचलाराम, राजु राम, उपेन्द्र सिंह जिला स्पेशल टीम, अनिल पुनिया जिला स्पेशल टीम, लोकेश रायकवाल कानि, साईबर सैल उदयपुर।

जब्त की गई 14 मोटरसाइकिलो का विवरण

1.मोटरसाइकिल: 1 स्प्लेंडर नम्बर RJ 27 BG 4921,
C.N. MBLHAR081H4H01521, E.N. HA10AGH4H02965

2 मोटरसाइकिल पेशन प्रो RJ 27 BF 4078,
C.N. MBLHAR183H4F02551
E.N. HA10ACH4F02641

3 मोटरसाइकिल सी डी डीलक्स RJ27SR5616 ,
C.N. MBLHA11EMB9B06121
E.N. HA11ECB9B21633

4 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस RJ 27 SC 9903,
C.N. 06K16F14370
E.N. 06K15E22608

5 मोटरसाइकिल बजाज XCD 125 RJ 27 SH 2682,
C.N. MD2DSJBZZPWJ17363, E.N. JAMBPJ11952

6 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर RJ 24SC 6428 ,
C.N. MBLHA10EJAHC09290
E.N.-

7 मोटरसाइकिल पेशन प्रो RJ27VS9774,
C.N. MBLHA10BSF4F00071
E.N. HA10EVF4E03347

8 मोटरसाइकिल एस एफ डीलक्स RJ27JS 1382,
C.N. MBLHA11ABE9B04562
E- NO.-HA11EGE9B17858

9 स्कूटी एक्टिवा RJ27KS 9710,
C.N. ME4JF502GET228767, E- NO.-HJF50ET1231479

10 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस RJ27SQ 2530,
C.N. MBLHA10EJAHH32604, E.N. HA10EAAHH11499

11 मोटरसाइकिल पेशन प्लस RJ27SB 7262,
C.N. 06A09C30258, E.N. 06A08M41533

12 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस RJ 27 SW 8536,
C.N. BLHA10AMCHF06237 , E.N. HA10EJCHF90058

13 मोटरसाइकिल हीरो हौंडा एवेंजर RJ 27 AS 1509,
C.N. MBLJC59AACGM01415, E.N.-

14 मोटरसाइकिल RJ27XS 2029 ,
C.N. MBLHA10CAF4K00371, . NO.-HA10EYF4J00275

Related posts

सराड़ा व ऋषभदेव मे खाद्य लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन शिविर सम्पन्न

Padmavat Media

1971 भारत-पाकिस्तान वॉर के 50 साल पूरे होने के दिन ” भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया ” फिल्म के लिए आई एक बड़ी बात ! जानिए क्या कहा एक्टर अजय देवगन ने

Padmavat Media

ड़ा तालाब थाना में मत्स्य ठेका निरस्त हेतु बैठक का हुवा आयोजन, ग्रामीणों ने ठेका नवीनीकरण नही करने हेतु अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Padmavat Media
error: Content is protected !!