Padmavat Media
ताजा खबर
कहानी & फनी जोक्सटॉप न्यूज़

गाँव-शहर के बीच झूलता मन – राजलाल सिंह पटेल

Reported By : Padmavat Media
Published : June 3, 2022 10:54 AM IST

गाँव-शहर के बीच झूलता मन – राजलाल सिंह पटेल

जब जब शहर में जाकर

ठहरता हूं कुछ दिन

हर बार लगता है

लौटूंगा कभी

गाँव!

और ऐसा लौटूंगा कि

दोबारा शहर में ना टिकना पड़े।

ऐसा लौटूं कि टिक जाऊं वहीं,

जीवन से मृत्यु तक के लिए।

लेकिन जब लौटता हूं गाँव

तो मन शहर और गाँव के बीच झूलता रहता है

और मैं तौलता हूं दोनों जगहों को।

मन, दिमाग, परिवार, समाज, और अर्थ के तराज़ू में

और जैसे ही पलड़ा शहर की ओर

झुकने को होता है।

मैं भाग जाता हूं सड़क के पास वाले खेत में

और बीच खेत में खड़े-खड़े सोचता हूं,

कि किसी दिन ऐसे लौटूंगा कि इसी खेत में जम जाऊंगा।

जब जब शहर में जाकर

ठहरता हूं कुछ दिन।

 

राजलाल सिंह पटेल,

संस्थापक सह-राष्ट्रीय अध्यक्ष:

एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी

Related posts

जिला कलेक्टर जालौर द्वारा कोविड-19 के कारण विद्यालयों में अवकाश घोषित

Padmavat Media

भ्रष्टाचार निरोधक एवं अत्याचार निवारण न्याय वाहिनी खेरवाड़ा उपखंड की बैठक का हुआ आयोजन

गुप्ता जी जल्दबाजी में बिना ‌हेलमेट के ‌ही सङक पर निकल आए।

Padmavat Media
error: Content is protected !!