पुरस्कृत शिक्षक फोरम, उदयपुर द्वारा जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
उदयपुर । पुरस्कृत शिक्षक फोरम जिला शाखा उदयपुर द्वारा मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर उदयपुर को दिया गया जिसमें पुरस्कृत शिक्षकों को स्थानांतरण में प्राथमिकता देने और राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की समस्त योजनाओं में रियायत दर पर फ्लैट अथवा भूखंड उपलब्ध कराने के शीघ्र निर्देश देने हेतु लिखा गया। पुरस्कृत शिक्षक फोरम के श्री भरत मेहता ने बताया कि पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार राजस्थान के 33 जिलों में जिला कलेक्टर के माध्यम से 5 सितंबर 2010 को स्थानांतरण में पुरस्कृत शिक्षकों को वरीयता देने हेतु मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार स्थानांतरण नीति में सम्मिलित करने एवं 5 सितंबर 2019 को शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुसार राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय शिक्षकों को राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की समस्त योजनाओं में रियायत दर पर फ्लैट अथवा भूखंड उपलब्ध कराने की घोषणा के बावजूद 2 वर्ष 9 माह का समय पूर्ण होने पर भी आज तक घोषणा का क्रियान्वयन नही हुआ ज्ञापन में शीघ्र निर्देश देने हेतु निवेदन किया गया है ।
इस दौरान पुरूस्कृत शिक्षक परिषद के भरत मेहता, डॉ खेल शंकर व्यास, तरुण दाधिच, भगवती शंकर व्यास, लक्षमण दस वैष्णव, श्रीमती शीला शर्मा, शिव शंकर नागदा, भेरू लाल कलाल, गजेन्द्र पूरी गोस्वामी, ओमप्रकाश खटीक, विनोद गदिया, डॉ चन्द्र कांत पुरोहित उपस्थित थे।