Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

एमएमबी ग्रुप जरूरतमंदों का सहारा-डॉ.अजय सिंह

Reported By : Padmavat Media
Published : June 23, 2022 4:12 PM IST

 

  • एमएमबी ग्रुप ने 21 जरूरतमंद परिवारों को किया राशन वितरण

 

डूँगरपुर – एमएमबी ग्रुप डूंगरपुर की और से कौमी एकता के प्रतिक हजरत किबला मस्तान शाह बाबा कि याद मे ग्रुप के ऑफिस ऐ. के.मोटर गैराज पर आज दोपहर 2 बजे सभी समुदाय के जरूरतमंद 21 परिवारो को राशन कीट वितरण कार्यक्रम डॉ अजयसिंह, डॉ रिची बाजवा,राजमन सिंह,सरोज सिंह के सानिध्य मे आयोजित किया गया। प्रारम्भ मे अथितियो का इस्तकबाल ग्रुप सदर नूर मोहम्मद मकरानी ने शॉल ओढ़ाकर कर किया व ग्रुप के जनहित के कार्यो के बारे मे अवगत कराया। उन्होंने बताया को ग्रुप सन् 2007 से लगातार पीड़ित मानवता कि खिदमत कर रहा है अभी तक 15021 जरूरतमंद परिवारो को बिना किसी जातिगत भेदभाव के राशन कीट उपलब्ध करवा चुका है इसके अलावा रक्तदान शिविर, पौधरोपण, कपड़े कि थैलियो का वितरण, स्कूल कॉलेज मे आरो युक्त प्याऊ निर्माण, बच्चो कि फीस रजिस्टर स्कूल ड्रेस वितरण, पक्षीयो के लिए परिंडे बांधकर कर दाना पानी कि व्यवस्था आदि कई कार्य समय-समय पर करता आ रहा है।डॉ अजयसिंह ने ग्रुप के जनहित के कार्यो कि सराहना करते हुए ग्रुप के सभी सदस्यो को मुबारकबाद पेश कि डाक्टर रिची बाजवा ने भी ग्रुप को इन नेक कार्यो के मुबारकबाद दी। ग्रुप कि और से आज के भामाशाह डॉ अजयसिंह, मुनव्वर चावडा,हाजी रज्जाक साहब का शुक्रिया अदा किया व सभी राशन कीट लेने वालो को कपड़े कि थेलियो का वितरण कर प्लास्टिक बैग को उपयोग नही करने का आह्वान किया। इस अवसर आसीफ मुल्तानी, संदीप सेठिया, फजले हुसैन, सोनू टेलर, अब्दुल हाफिज मकरानी मौजूद थे।

Related posts

राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन जैन पदमावत ने सीएम को लिखा पत्र, RAS मुख्य परीक्षा की तिथि बढ़ने की मांग

Padmavat Media

टेंडर के बाद भी शुरू नहीं हुआ भीण्ड़र -पाणुन्द मार्ग का काम, ग्रामीणों में आक्रोश

उदयपुर की गंदगी, खुले कचरा स्थल और आवारा कुत्तों के मुद्दे पर सांसद मन्नालाल रावत से मिले यशवर्धन राणावत, त्वरित कार्रवाई का मिला आश्वासन

Padmavat Media
error: Content is protected !!