- लापरवाही बिना मास्क बेधड़क घूम रहे हैं लोग
सिवाना – कस्बे में कोविड की चाैथी लहर ने दस्तक दे दी है। शनिवार की रिपोर्ट में सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवाना के तकनीक सहायक के कोरोना पॉजिटिव आने से चिकित्सा विभाग हरकत में आ गया है। आर आर टी टीम के सदस्य डॉ. देवराज कड़वासरा एवं सीनियर नर्सिंग कर्मी रोशन लाल माथुर ने आवश्यक दवाएं देकर पॉजिटिव आए तकनीक सहायक को होम आइसोलेट रहने की सलाह दी और सम्पर्क में आए लोगों को कोरोना जांच के निर्देश दिए।
इनका कहना है –
कस्बे में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से दस्तक दे दिया है। हालांकि संक्रमित तकनीक सहायक के संपर्क में आने वालों की जांच कि जा रहा है। लोगों को सावधानियां बरतने एवं कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करने की जरूरत है। उन्होंने लोगों को सतर्क रहने का अपील करते हुए कहा कि लापरवाही भारी पड़ सकती है।
डॉ. देवराज कड़वासरा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी , सा. स्वा. केंद्र सिवाना