मोदरान उपखंड अधिकारी ने गौ शाला का किया निरक्षण
350 बेचारा गौवंश को बचाने के लिए प्रशासन से मोदरान के युवाओं ने लगाई गुहार
रिपोर्ट: जगमाल सिंह राजपुरोहित
मोदरान। स्थानीय श्री आशापुरी गौ सेवा समिति व मोदरान युवा संगठन द्वारा बेचारा गौ वंश के लिए बनाई अस्थाई गौ शाला में राजेन्द्र सिंह उपखंड अधिकारी जसवंत पुरा , मेहरा राम नायब तहसीलदार, स्थानीय पटवारी व सरपंच प्रतिनिधि ने पहुंच कर मोदरान मे गौ शाला का निरक्षण किया । इस अवसर पर राजेंद्र सिंह उपखंड अधिकारी से मोदरान युवा संगठन के युवाओ द्वारा पिछले 10 दिनो से गाव की गल्ली गल्ली ,आखरीया पर व आम चौराहे व रास्ते मे घुम रही बेचारा गौ वंश को ईलाज व हाईडो सैनेटराईज, फीटकरी ,फीनायल व दवाई को लेकर पुरे गांव के अन्दर से जगह जगह से 350 निराशर बेचारा गौ माता व गौ वंश को चारे पानी की व्यवस्था व सेवा को लेकर अलग अलग बाडे मे रखा गया हैं उसके लिए सभी युवाओं व ग्रामीणों को धन्यवाद दिया । युवाओ ने प्रशासन सेन चारे पानी की 2-3 दिन व्यवस्था हमारे पास होने के कारण सभी गौ माता व गौ वंश को श्री आशापुरी गौ समिति व अन्य गौ शालाओ मे लेने के लिए वार्तालाप किया लेकिन छैलसिंह सरपंच प्रतिनिधि ,आशापुरी गौ सेवा व ट्स्ट के कोषाध्यक्ष ने एक भी बेचारा गौ वंश को आशापुरी गौ शाला में नही लेने व गौ शाला कार्य किसी भी गाव वासीओ को सम्भालने के लिए देने को तैयार है। तब उपखंड अधिकारी ने उच्च अधिकारियों से बात करके गौशाला मे सभी गायो को रखने के लिए वार्तालाप करने तक यहाँ श्री सादुलसिंहजी मंदिर परिचर मे रखने के लिए युवाओं से कहा गया और बीमार गायो के ईलाज के लिए कहा गया युवाओं ने बताया की अब तक मोदरान गांव स्टेशन व गौ शाला मे लगभग सैकडो गौ माता की मौत होने की बात कही इसी प्रकार उपखंड अधिकारी ने बासडाधनजी ने सरपंच प्रतिनिधि ईश्वर सिंह बालावत व ग्राम वासियों के साथ बैठक लेकर गांव मे सैकडो से अधिक गौ माताओ मौत पर चिंता व्यक्त किया। उन्होंने गौ शाला व अन्य बाडे मे भी गौ माताओ के बारे मे जानकारी लेकर निरक्षण किया ।