साधु को सांसारिक मोह माया से परे रहकर सरल जीवन जीना चाहिए- विष्णु स्वरुपजी महाराज
सांथू के बाबा रामदेव मंदिर में हुआ वार्षिक ध्वजारोहण
रिपोर्ट: जगमाल सिंह राजपुरोहित, जालोर
मोदरान । निकटवर्ती सांथू गांव के श्री गायत्री आश्रम में स्थित बाबा रामदेव मंदिर में सोमवार को मंदिर के महाराज विष्णु स्वरूपजी महाराज व सारणेश्वर महादेव मंदिर के महंत रणछोड़ पुरीजी महाराज के सानिध्य में विधि विधान पूर्वक ध्वजारोहण किया गया। मंदिर के विष्णु स्वरूपजी महाराज ने बताया कि ध्वजारोहण के साथ ही तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ हुआ इस मौके विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया धर्म सभा का आयोजन किया गया। इस मौके महाराज ने कहा कि जहां मंदिर का निर्माण होता है वहां धर्म की स्थापना होती हैं वर्तमान में लोगों में धर्म के प्रति आस्था कम होती जा रही हैं ऐसे धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने से धर्म के प्रति भावना जागृत होती हैं उन्होंने कहा कि सच्चे साधु को सांसारिक मोह माया से परे रहकर सरल जीवन जीना चाहिए एवं समय-समय पर परोपकार के कार्य करने चाहिए इस अवसर पर शिवनाथ सिंह दहिया, जबर सिंह, देवी सिंह राजपुरोहित, हडमत सिंह दहिया, बागाराम, कन्ना राम समेत कई धर्मप्रेम मौजूद थे।