Padmavat Media
ताजा खबर
धर्म-संसार

माँ पिपलाज की भव्य बन्नोली में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, सात गांवों की आस्था का अनुपम संगम

Reported By : Padmavat Media
Published : April 7, 2025 5:20 PM IST

कालागुमान बना भक्ति, परंपरा और लोकसंस्कृति का केंद्र

माँ पिपलाज की भव्य बन्नोली में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, सात गांवों की आस्था का अनुपम संगम

संवाददाता: भगवान दास वैष्णव

राजसमंद। जिले के ग्राम कालागुमान में स्थित प्राचीन माँ पिपलाज मंदिर पर चैत्र मास की अष्टमी को आस्था और परंपरा का भव्य उत्सव देखने को मिला। इस अवसर पर सात गांवों के ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से माँ पिपलाज की पारंपरिक बन्नोली बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ निकाली गई।

सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ढोल-नगाड़ों, शंखध्वनि और जयकारों के साथ जब माता की सवारी निकली, तो पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूब गया। बन्नोली की शोभायात्रा में महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में मंगल गीतों की गूंज से माहौल को जीवंत किया, वहीं युवाओं ने ढोल की थाप पर नृत्य कर आयोजन में उत्साह का संचार किया।

माँ पिपलाज का यह मंदिर आस्था का केंद्र माना जाता है, जहाँ दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। मान्यता है कि अष्टमी पर निकलने वाली बन्नोली में जो भी सच्चे भाव से भाग लेता है, उसकी हर मनोकामना माँ पूरी करती हैं।

इस आयोजन की सफलता में ग्रामीणों की एकता और समर्पण प्रमुख रहा, जो वर्षों से चली आ रही इस परंपरा को जीवित रखे हुए हैं। यह आयोजन केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने वाली आस्था और संस्कृति की वह कड़ी है, जो पीढ़ियों को जोड़ती है।

Related posts

अडिंदा में स्वाध्याय भवन का हुआ शिलान्यास

Padmavat Media

चार सौ से अधिक यात्रियों को करवाया कुंभ स्नान

Padmavat Media

क्यों पंडिताइन होने की पहचान केवल एक पुरुष पुरोहित की पत्नी होने तक सीमित है?

Padmavat Media
error: Content is protected !!