Padmavat Media
ताजा खबर
क्राइमटॉप न्यूज़राजस्थान

ACB Trape: थानाधिकारी के लिए शराब दुकानदार ने ली रिश्वत, दोनों की प्लानिंग का हुआ भंडाफोड़

ACB Trape: थानाधिकारी के लिए शराब दुकानदार ने ली रिश्वत, दोनों की प्लानिंग का हुआ भंडाफोड़

पदमावत मीडिया संवाददाता, लोहावट/जोधपुर । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जयपुर की टीम ने जोधपुर जिले के लोहावट थानाधिकारी केसाराम बांता और शराब दुकानदार को 15 हजार रुपए रिश्वत लेने पर शनिवार रात को गिरफ्तार किया. शराब दुकानदार ने थानाधिकारी के लिए यह रिश्वत ली थी, फिर दोनों को पकड़ा गया.

एसीबी के महानिदेशक भगवानलाल सोनी ने बताया कि परिवादी की शिकायत पर धोरीमन्ना (बाड़मेर) में पनल की बेरी गांव निवासी लोहावट थानाधिकारी केसाराम जैनाराम जाट और बतौर मध्यस्थ पीलवा निवासी रणवीर सिंह पुत्र रूपसिंह को 15 हजार रुपए घूस लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. थानाधिकारी के आवास की तलाशी भी ली जा रही है.

एससी-एसटी की शिकायत का मामला

ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आहद खान ने बताया कि लोहावट थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ एससी-एसटी की शिकायत दी गई थी, जिसकी एफआईआर दर्ज ना कर और परेशान ना करने के बदले आरोपी पक्ष से एक लाख रुपए मांगे गए थे. शिकायत एसीबी में की गई. गोपनीय सत्यापन में रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई.

दुकान पर ली रिश्वत

थानाधिकारी केसाराम ने रिश्वत राशि लोहावट में शराब की एक दुकान पर देने के लिए परिवादी को वहां भेजा. इस पर परिवादी शनिवार देर शाम शराब की दुकान गया, जहां दुकान संचालक रणवीर सिंह को 15 हजार रुपए दिए. तभी इशारा मिलते ही एसीबी की एक टीम ने दबिश देकर शराब दुकानदार रणवीर सिंह को हिरासत में लिया. दूसरी टीम ने लोहावट थानाधिकारी एसआई केसाराम को पकड़ लिया. दोनों को फलोदी ले जाया गया है, जहां पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया.

पूर्व में भी हो चुके निलंबित-लोहावट थानाधिकारी केसाराम बांता पिछले वर्ष दिसंबर में पुलिस हिरासत मे राजू नायक की मौत हो जाने के बाद भील समाज द्वारा हुए धरना प्रदर्शन के बाद निलंबित कर दिया गया था. हालांकि विभागीय जाँच में निर्दोष पाये जाने के बाद बहाल कर मार्च में उन्हें फिर से लोहावट थानाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया था.

Related posts

6 महीने से राशन नहीं मिलने पर आक्रोश: ग्रामीणों ने पंचायत भवन का किया घेराव, सेल्समैन पर एडवांस पर्ची काटने का आरोप

Padmavat Media

पुण्यानुबन्धी पुण्य मोक्ष की यात्रा में सहायक – डॉ. मुनि पदमचन्द्र

Padmavat Media

हिसार में सगी बहन ने युवक के साथ मिलकर करवाया अपनी ही बहन का दुष्कर्म, वीडियो भी बनाई

Padmavat Media
error: Content is protected !!