Padmavat Media
ताजा खबर
क्राइम

चित्तौड़गढ़ जिले में थाना पारसोली पुलिस की कार्रवाई : पांच हजार रुपये का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

Reported By : Padmavat Media
Published : February 26, 2025 4:03 PM IST

चित्तौड़गढ़ जिले में थाना पारसोली पुलिस की कार्रवाई : पांच हजार रुपये का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

करीब 12 लाख रुपए कीमत की दो किलो से अधिक अफीम के साथ पकड़ा*

जयपुर । चित्तौड़गढ़ जिले की पारसोली थाना पुलिस ने बेगूं थाने के एक वर्ष पुराने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में वांछित चल रहे पांच हजार रुपये के ईनामी बदमाश देवराज सिंह पुत्र मोड सिंह राठौड़ निवासी कुलाटिया नई थाना बेंगू को बाईक पर अफीम की तस्करी करते गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से दो किलो 132 ग्राम अवैध अफीम जब्त की गई हैं। जिसकी कीमत करीब 12 लाख रुपए आंकी गई है।
     
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध रुप से मादक पदार्थों का परिवहन करने वाले तस्करों पर प्रभावी कार्रवाई के मध्यनजर एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह व डीएसपी बेगूं अंजलि सिंह के निर्देशन एवं एसएचओ पारसोली प्रेम सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल मनोज, प्रितम, जितेन्द्र, शीशराम व सोनाराम द्वारा थाना क्षेत्र में गश्त की जा रही थी।
      
गश्त के दौरान मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्करों पर निगरानी के लिये महेसरा से झरिया महादेव वन क्षेत्र के कच्चे रास्ते पर नाकाबंदी शुरु की गई। नाकाबंदी के दौरान बाईक पर सवार एक व्यक्ति पीठ पर पीठू बैग लटकाकर झरिया महादेव की तरफ से आया। जिसको रुकवाकर बैग की तलाशी ली गई तो उसमें रखी एक प्लास्टिक की थैली में कुल 2 किलो 132 ग्राम अवैध अफीम पायी गई।
     
उक्त अवैध अफीम व मोटर साईकिल को जब्त कर आरोपी देवराज सिंह को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार देवराज सिंह पुलिस थाना बेगूं के तस्करी के एक मामले में वांछित पांच हजार रुपये का इनामी अपराधी है। जो करीब 1 साल से फरार चल रहा था।

Related posts

खेत के कुएं पर लगी पानी की मोटर हुई चोरी

Pavan Jain Padmavat

रेड लाइट एरिया की लड़कियां, अश्लील वीडियो कॉल, राजस्थान से मुम्बई तक फैला जाल… फेसबुक से ठगी करने वाला गिरफ्तार

Padmavat Media

चेंबूर फायरिंग केस में बड़ी कार्रवाई: मुख्य साजिशकर्ता और शूटर गिरफ्तार

Padmavat Media
error: Content is protected !!