Padmavat Media
ताजा खबर
क्राइम

चित्तौड़गढ़ जिले में शंभूपुरा थाना पुलिस की अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई

Reported By : Padmavat Media
Published : March 9, 2025 8:14 PM IST
Updated : March 9, 2025 8:15 PM IST

चित्तौड़गढ़ जिले में शंभूपुरा थाना पुलिस की अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई

एस्क्रोस कार से 115 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

पैरोल मिलते ही करने लगा तस्करी,चित्तौड़गढ़ सहित नागौर व पाली जिले में तस्करी के मामलों में लिप्त

जयपुर । चित्तौड़गढ़ जिले की थाना शम्भूपुरा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के तहत एस्क्रोस कार में 08 कट्टों में 115 किलो 820 ग्राम अफीम डोडा चुरा तस्करी करते एक आरोपी मनोहर राम जाट पुत्र आशाराम निवासी गोगानाडा थाना सदर नागौर को गिरफतार किया है। गिरफ्तार आरोपी पाली जिले की जैतारण जेल से पैरोल पर है, जिसे तस्करी करते पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ जिला चित्तौड़गढ़ सहित नागौर और पाली जिले में 9 से 10 मादक पदार्थों की तस्करी के प्रकरण दर्ज हैं।
     
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ व रोकथाम के लिए समस्त थानाधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसी क्रम में एएसपी सरिता सिंह व सीओ अनिल शर्मा के सुपरविजन में रविवार को थानाधिकारी शंभूपुरा रामलाल मय जाप्ता एएसआई रघुवीर सिंह, सकेन्द्र सिंह, डालचन्द, हैड कांस्टेबल विनोद कुमार, फतेह सिंह, कांस्टेबल मुकेश, दिनेश, रामेश्वर लाल, नरेश व देवकिशन द्वारा घटियावली खेडा से केलझर जाने वाले रोड पर नाकाबन्दी की जा रही थी।
     
इसी दौराने घटियावली खेडा की तरफ से एक सिल्वर कलर की एस्क्रोस कार आती हुई नजर आई, जिसे हाथ का ईशारा कर रुकवाया तो कार चालक गाडी को नाकाबन्दी स्थल से थोडा दूर रोक भागने लगा। जिसका पीछा कर टीम ने घेर कर पकड़ा। तलाशी ली तो कार में पीछे की सीट व डिग्गी में कुल 08 काले रंग के कटटो में 115 किलो 820 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा भरा हुआ पाया गया। अवैध अफीम डोडा चुरा व तस्करी में प्रयुक्त कार जब्त कर आरोपी मनोहर राम जाट को गिरफतार कर थाना शम्भुपूरा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
     
उक्त आरोपी मनोहर राम के विरूद्ध पूर्व में जिला चित्तौडगढ के पुलिस थाना शम्भुपुरा, बस्सी व नागौर के थाना सदर, परबतसर, पाली के जेतारण में एनडीपीएस एक्ट के करीब 9-10 प्रकरण दर्ज है। आरोपी वर्तमान में जेतारण जेल से 12 मार्च तक पेरोल पर चल रहा है।

Related posts

लिफ्ट के बहाने पड़ोसी ने किया नाबालिक का शिकार, सूने मकान में ले जाकर रेप

Padmavat Media

चुरू जिले में थाना सरदारशहर पुलिस की अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई

Padmavat Media

UP Crime : झांसे में फंसी ‘लुटेरी दुल्हन’, इरशाद पर लगाया रेप का आरोप

Padmavat Media
error: Content is protected !!