Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

सड़क सुरक्षा अभियान के दूसरे दिन भी हेलमेट और सीट बेल्ट के लिए समझाइश

Reported By : Padmavat Media
Published : March 16, 2024 6:58 AM IST

सड़क सुरक्षा अभियान के दूसरे दिन भी हेलमेट और सीट बेल्ट के लिए समझाइश

सलूंबर । सड़क सुरक्षा अभियान के दूसरे दिन भी परिवहन अधिकारी सुरेंद्र सिंह गुलिया के नेतृत्व में दुपहिया और चार पहिया वाहन चालकों से हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने की अपील की गई। परिवहन अधिकारी सुरेंद्र सिंह गुलिया ने बताया कि बढती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, दुर्घटनाओ से होने वाली जन-धन की क्षति को कम करने, आम जनता में यातायात नियमाें के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए जिला प्रशासन, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग तथा पुलिस विभाग द्वारा सयुक्त विशेष सड़क सुरक्षा अभियान जिले में चलाया जा रहा है। सडक सुरक्षा जन जागृति के लिए सप्ताह भर सड़क सुरक्षा जन-जागृति महा अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू के निर्देशन में बस स्टैण्ड पर सडक सुरक्षा जनजागरूकता कार्यक्रम रोको टोको जागो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दुपहिया वाहन चालको को हेलमेट की उपयोगिता के सम्बन्ध में जागरूक किया गया था, साथ ही कई दुपहिया वाहन चालकों को मौके पर ही हेलमेट पहनाकर नियमित रूप से हेलमेट लगाकर ही मोटर साईकिल संचालन करने का संकल्प दिलाया गया।

Related posts

जोधपुर: JNVU प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज, छात्रसंघ अध्यक्ष हिरासत में

Padmavat Media

कपास में होने वाले शारीरिक विकार के बारे में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण 

Padmavat Media

उपखण्ड अधिकारी सायला ने किया बोर्ड परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण

error: Content is protected !!