Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

सड़क सुरक्षा अभियान के दूसरे दिन भी हेलमेट और सीट बेल्ट के लिए समझाइश

सड़क सुरक्षा अभियान के दूसरे दिन भी हेलमेट और सीट बेल्ट के लिए समझाइश

सलूंबर । सड़क सुरक्षा अभियान के दूसरे दिन भी परिवहन अधिकारी सुरेंद्र सिंह गुलिया के नेतृत्व में दुपहिया और चार पहिया वाहन चालकों से हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने की अपील की गई। परिवहन अधिकारी सुरेंद्र सिंह गुलिया ने बताया कि बढती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, दुर्घटनाओ से होने वाली जन-धन की क्षति को कम करने, आम जनता में यातायात नियमाें के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए जिला प्रशासन, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग तथा पुलिस विभाग द्वारा सयुक्त विशेष सड़क सुरक्षा अभियान जिले में चलाया जा रहा है। सडक सुरक्षा जन जागृति के लिए सप्ताह भर सड़क सुरक्षा जन-जागृति महा अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू के निर्देशन में बस स्टैण्ड पर सडक सुरक्षा जनजागरूकता कार्यक्रम रोको टोको जागो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दुपहिया वाहन चालको को हेलमेट की उपयोगिता के सम्बन्ध में जागरूक किया गया था, साथ ही कई दुपहिया वाहन चालकों को मौके पर ही हेलमेट पहनाकर नियमित रूप से हेलमेट लगाकर ही मोटर साईकिल संचालन करने का संकल्प दिलाया गया।

Related posts

क्षत्रिय घांची समाज द्वारा उप खंड अधिकारी को दिया ज्ञापन 

Padmavat Media

सायला सरपंच ने किया नवनिर्मित जीएलआर का शुभारंभ

Padmavat Media

पुरस्कृत शिक्षक फोरम, उदयपुर द्वारा जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

Padmavat Media
error: Content is protected !!