Padmavat Media
ताजा खबर
धर्म-संसारराजस्थान

श्री लक्ष्मीनारायण भगवान ठाकुर जी का अन्नकूट महोत्सव एक दिसम्बर को

Reported By : Padmavat Media News
Edited By : Padmavat Media
Published : November 22, 2024 6:03 PM IST
Updated : November 22, 2024 6:13 PM IST

श्री लक्ष्मीनारायण भगवान ठाकुर जी का अन्नकूट महोत्सव एक दिसम्बर को

– आमंत्रण पत्रिका एवं ठाकुरजी की तस्वीर का किया विमोचन
– तैयारियों को लेकर लक्ष्मीनारायण युवा परिषद की बैठक सम्पन्न
– अलग-अलग समितियां बना तैयारियों में जुटे सदस्य

उदयपुर । श्री लक्ष्मीनारायण युवा परिषद कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक अशोक नगर स्थित कार्यालय पर सम्पन्न हुई। संस्थापक हीरालाल गोकलावत एवं परिषद अध्यक्ष जमनाशंकर धुलावत ने बताया कि कार्यसमिति की बैठक में श्री भगवान लक्ष्मीनारायण का 11वां भव्य अन्नकूट महोत्सव समारोह रविवार 01 दिसम्बर को श्री लक्ष्मीनारायण भगवान मंदिर पाणून्द में करने की चर्चा कर रूप रेखा तैयार की गई। जिसमें पूर्व अध्यक्ष बंशीलाल पतावत, नारायण हीरावत व पूर्व कोषाध्यक्ष डालचंद बोरीवाला के निर्देशन में अलग-अलग समितियों का गठन कर कार्य सौंपा गया। कोषाध्यक्ष मांगीलाल पतावत व कैलाश डूंगावत ने बताया कि रविवार 01 दिसम्बर को गांव में विशाल शोभायात्रा के साथ नाचते-गाते हुए मंदिर प्रांगण पहुंचेंगे जहां ठाकुरजी को 56 भोग धराया जाएगा। छप्पन भोग की शोभायात्रा गौतमलाल, प्रकाश पतावत के घर से निकाली जाएगी। वहीं विशाल भजन संध्या स्व. पन्नालाल डूंगावत की स्मृति में जगदीश लाल, लक्ष्मीलाल, तुलसीराम, रूपलाल, दिलीप एवं गणेशलाल डूंगावत की ओर से आयोजित की जाएगी। उसके बाद कानोड़ के प्रसिद्ध भजन गायक रामजी राव, चावण्ड नारसिंह माता के मुख्य भोपाजी नारायणलाल, राजसमंद के भजन सम्राट ओम प्रकाश लोहार व नरेश लोहार द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं उदयपुर में समाज का भवन बनवाने वाले भामाशाहों तथा वरिष्ठजनों को समाज गौरव अलंकरण से अंलकृत किया जाएगा। उसके बाद भक्ति-संगीत संध्या, आरती एवं महाप्रसाद का वितरण का आयोजन होगा। भगवान लक्ष्मीनारायण जी को विशेष वेशभूषा का श्रृंगार भी किया जायेगा। पत्रिका विमोचन के दौरान हीरालाल गोकलावत, जमनाशंकर धूलावत बंशीलाल पतावत, नारायण हीरावत, डालचंद बोरीवाला, कैलाश डूंगावत, मांगीलाल पतावत, कुणाल बडाला, गणेशलाल औदिच्य ईडाणा आदि मौजूद रहे।

Related posts

डेगाना विधानसभा स्तरीय भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित,

बिजली आपूर्ति रहेगी बंद

चुरू जिले में थाना सरदारशहर पुलिस की अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई

Padmavat Media
error: Content is protected !!