Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थानशिक्षा

श्री महावीर कॉलेज में वार्षिकोत्सव व आर्शीवचन मनाया गया।

Reported By : Padmavat Media
Edited By : Padmavat Media
Published : February 23, 2024 7:01 PM IST
Updated : February 23, 2024 7:04 PM IST

श्री महावीर कॉलेज में वार्षिकोत्सव व आर्शीवचन मनाया गया।

जयपुर/डाॅ. नेहा जैन गंगवाल सी-स्कीम स्थित श्री महावीर कॉलेज में शुक्रवार को महावीर सभागार में “वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह का आयोजन मस्ती और जोश के साथ किया गया। वार्षिकोत्सव की थीम “बॉलीवुड ग्लिट्ज” रखी गई जिसमे नृत्य दर्शाते हुये कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुती दी गयी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा की गयी वर्ष पर्यन्त गतिविधिया एकेडमिक, नॉन एकेडमिक, कॉलेज टॉपर्स, मोस्ट रेगुलर स्टूडेंट, आउटस्टैंडिंग परफॉर्मर्स के पुरस्कार वितरित किये गये। कार्यक्रम का शुभारंभ महावीर दिगम्बर जैन शिक्षा परिषद के अध्यक्ष उमरावमल संघी, मंत्री सुनील बख्शी, कोषाध्यक्ष महेश काला, कॉलेज कन्वीनर सीए प्रमोद पाटनी, उपाध्यक्ष मुकुल कटारिया, संयुक्त मंत्री कमलबाबू जैन, मनीष बेद, मुकेश सोगानी, इंदु जैन, पी सी छाबड़ा, ऋषभ गोदिका एवं शिक्षा परिषद के अन्य गणमान्य सदस्यों ने दीप प्रज्वलन द्वारा किया। अध्यक्ष उमरावमल संघी ने अपने अभिभाषण से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया एवं उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ आशीष गुप्ता ने वर्षभर की कॉलेज उपलब्धियों के बारे में बताया एवं उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। वार्षिकोत्सव के साथ ही साथ विदाई समारोह का आयोजन भी किया गया। इसमें बी. कॉम पास कोर्स, बी.कॉम ओनर्स, बीबीए, बीसीए, एम कॉम (ए बी एसटी, एच आर एम, एम कॉम) के अन्तिम सत्र के छात्र/छात्राओं को विदाई दी गई। इन सभी विद्यार्थियों को रतनलाल कंवरलाल पाटनी फाउंडेशन की तरफ से प्रोफेसर रमेश अरोड़ा द्वारा लिखित पुस्तक स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की गई। उपरोक्त कार्यक्रम में रैंप वॉक, प्रश्नोत्तर के माध्यम से मिस्टर एडीयू 2024 लक्ष्य रामचंदानी और मिस एडीयू 2024 रिंकी रुपाणी चुने गये। प्रथम रनर अप (मेल) देव बिहानी (फीमेल) दीक्षा ललवानी द्वितीय रनर अप (मेल) भरत वशिष्ठ (फीमेल) सिमरन रामनानी, बेस्ट वॉक (मेल) का अवार्ड अभिनव जोशी, (फीमेल) गरिमा तेहलयानी, बेस्ट पर्सनेलिटी (मेल) जसवंत सिंह, (फीमेल) तनीषा जोशी बेस्ट ड्रेस (मेल) का अवार्ड असजद फारूकी (फीमेल) लिपाक्षी वर्मा को दिया गया। अंत में कॉलेज कन्वीनर प्रमोद पाटनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts

नोलेज प्लस फाउंडेशन एवं NRIPAA द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150 वी जयंती के उपलक्ष में कई प्रोग्रामो का आयोजन किया

Padmavat Media

करोड़ों की संपत्ति को छोड़कर जैनेश्वरी दीक्षा लेने वाले आठ संयमी युवाओं का बड़नगर जैन समाज द्वारा भव्य स्वागत

Padmavat Media

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सराड़ा द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि मनाई गई।

Padmavat Media
error: Content is protected !!