3,493
एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को किया सम्मानित
संवाददाता कृष्ण कुमार डामोर
उदयपुर | शिक्षक दिवस के अवसर पर एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी के मीडिया सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन जैन पदमावत द्वारा संपूर्ण भारत देश में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं अनुकरणीय कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। शिक्षा में गुणवत्ता एवं नवाचारों को बेहतर ढंग से पेश करने वाले शिक्षकों को चयनित कर प्रोत्साहन देते हुए उन्हें पुरस्कृत किया गया। जिसमें उदयपुर जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कनबई के प्रधानाचार्य एवं नयागांव ब्लॉक के वर्तमान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मन्नालाल मेघवाल तथा दसवीं, बारहवी की बोर्ड परीक्षाओं में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रखने वाले वरिष्ठ अध्यापक चंद्रशेखर मीणा, जय कृष्ण पांडोर, राकेश कुमार डामोर, अजीत कुमार मीणा, राजेंद्र कुमार मीणा, सुश्री प्रेमिला भील, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोगरा कलां के प्रधानाचार्य को शैक्षणिक कार्य के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया। वही राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खराड़ीवाड़ा के अध्यापक अशोक कुमार नायक को भामाशाहों को प्रेरित कर विद्यालय में विकास कार्य करवाने के लिए, विनोद कुमार ढोली को रंगोत्सव कार्यक्रम में राज्य स्तर पर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए सम्मानित किया, शिक्षक हितों के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले अरविंद कुमार मीणा को एवं रविंद्र कुमार लट्टा प्रधानाध्यापक चिकलवास, निशा कुमारी मीणा, लक्ष्मण सिंह भील आदि को भी सम्मानित किया गया।