भगवान परशुराम के चित्र के माध्यम से चित्रकार शैलेन्द्र पालीवाल ने दी जयंती की शुभकामनाएं
जलरंग और जेल पेन से सजीव रूप में उकेरी भगवान परशुराम की छवि
सहायक संपादक: डॉ. भगवान दास
उदयपुर । भगवान परशुराम जयंती के पावन अवसर पर लेकसिटी उदयपुर के प्रतिभावान युवा चित्रकार शैलेन्द्र पालीवाल ने अपनी कला साधना का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए भगवान परशुराम का एक सजीव छायाचित्र तैयार किया है। उन्होंने जलरंग (वॉटर कलर) और जेल पेन की सहायता से इस चित्र को इस प्रकार गढ़ा है कि भगवान परशुराम का तेज, तप और ओजस्विता उसमें स्पष्ट रूप से झलकती है।
पालीवाल ने इस विशेष कलाकृति के माध्यम से उदयपुर शहर सहित सम्पूर्ण प्रदेशवासियों को भगवान परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम का जीवन साहस, संकल्प और धर्म के लिए समर्पण का प्रतीक है, और उनके स्वरूप को रंगों के माध्यम से प्रस्तुत करना मेरे लिए एक आध्यात्मिक अनुभव रहा।
चित्रकार शैलेन्द्र पालीवाल की यह भक्ति भावना से परिपूर्ण कलाकृति न केवल एक चित्र है, बल्कि एक ऐसा संदेश भी है जो युवाओं को अपने धर्म और संस्कृति से जुड़ने की प्रेरणा देता है। पालीवाल पूर्व में भी धार्मिक एवं सामाजिक विषयों पर अनेक चित्र बनाकर अपनी कला का लोहा मनवा चुके हैं।
उनकी यह नई रचना भगवान परशुराम के प्रति श्रद्धा प्रकट करने का एक सुंदर माध्यम बन गई है, जो लोगों के बीच सराहना प्राप्त कर रही है।
भगवान परशुराम के चित्र के माध्यम से चित्रकार शैलेन्द्र पालीवाल ने दी जयंती की शुभकामनाएं
Published : April 29, 2025 8:29 PM IST
Updated : April 29, 2025 8:30 PM IST