Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

भगवान परशुराम के चित्र के माध्यम से चित्रकार शैलेन्द्र पालीवाल ने दी जयंती की शुभकामनाएं

Reported By : Padmavat Media
Published : April 29, 2025 8:29 PM IST
Updated : April 29, 2025 8:30 PM IST

भगवान परशुराम के चित्र के माध्यम से चित्रकार शैलेन्द्र पालीवाल ने दी जयंती की शुभकामनाएं

जलरंग और जेल पेन से सजीव रूप में उकेरी भगवान परशुराम की छवि

सहायक संपादक: डॉ. भगवान दास
उदयपुर । भगवान परशुराम जयंती के पावन अवसर पर लेकसिटी उदयपुर के प्रतिभावान युवा चित्रकार शैलेन्द्र पालीवाल ने अपनी कला साधना का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए भगवान परशुराम का एक सजीव छायाचित्र तैयार किया है। उन्होंने जलरंग (वॉटर कलर) और जेल पेन की सहायता से इस चित्र को इस प्रकार गढ़ा है कि भगवान परशुराम का तेज, तप और ओजस्विता उसमें स्पष्ट रूप से झलकती है।

पालीवाल ने इस विशेष कलाकृति के माध्यम से उदयपुर शहर सहित सम्पूर्ण प्रदेशवासियों को भगवान परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम का जीवन साहस, संकल्प और धर्म के लिए समर्पण का प्रतीक है, और उनके स्वरूप को रंगों के माध्यम से प्रस्तुत करना मेरे लिए एक आध्यात्मिक अनुभव रहा।

चित्रकार शैलेन्द्र पालीवाल की यह भक्ति भावना से परिपूर्ण कलाकृति न केवल एक चित्र है, बल्कि एक ऐसा संदेश भी है जो युवाओं को अपने धर्म और संस्कृति से जुड़ने की प्रेरणा देता है। पालीवाल पूर्व में भी धार्मिक एवं सामाजिक विषयों पर अनेक चित्र बनाकर अपनी कला का लोहा मनवा चुके हैं।

उनकी यह नई रचना भगवान परशुराम के प्रति श्रद्धा प्रकट करने का एक सुंदर माध्यम बन गई है, जो लोगों के बीच सराहना प्राप्त कर रही है।

Related posts

खेरवाड़ा थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह अवैध शराब से भरी कार को जब्त करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।

Padmavat Media

नईझर की वर्षा तेली ने 12 वीं कला वर्ग में 76.20% प्रतिशत बनाएं। 

Padmavat Media

खरका की सरस्वती राठौड़ ने 12 वीं कला वर्ग में 84.20% प्रतिशत बनाएं।

Padmavat Media

2 comments

Ashok Paliwal 01/05/2025 at 5:04 PM

Congratulations Shailendra .

Reply
Ashok Paliwal 01/05/2025 at 5:05 PM

Congratulations Shailendra .

Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!