Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

विश्व मलेरिया दिवस पर जागरुकता रैली का हुआ आयोजन

विश्व मलेरिया दिवस पर जागरुकता रैली का हुआ आयोजन

सलूंबर । विश्व मलेरिया दिवस के तहत एनएनएम प्रशिक्षण केन्द्र सलूम्बर में जागरूकता रेली का आयोजन किया गया एवं मलेरिया के प्रभावी नियंत्रण की शपथ दिलाई गयी एवं “हर रविवार सुखा दिवस मनाना है, डेगु एवं मलेरिया को दुर भगाना है” के स्लोगन के साथ नारे लगाए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सलूम्बर डॉ जे. पी. बुनकर ने बताया कि आज विश्व मलेरिया दिवस के तहत मलेरिया क्रश प्रोग्राम कार्यक्रम के दौरान अप्रेल माह के अन्तर्गत जिला सलूम्बर मे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की 639 टीमे कार्य कर रही है जिनके द्वारा 98344 घरो का सर्वे किया गया एवं कुल कन्टेनर जॉच 88210 किये गये इनमे से 27014 को उपचारित किया गया कुल 1572 जगह टेमिफोस, 2780 जगह एमएलओ, 65 जगह फोकल स्प्रे किया गया, सर्वे के दौरान जिले मे 1839 बुखार के रोगी पाये गये जिनकी ब्लड स्लाईड लेकर तुरन्त उपचारित किया गया। मलेरिया जागरूकता रेली के दौरान उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेन्द्र लौहार एवं मलेरिया निरीक्षक श्री लक्ष्मण दास वैरागी एवं एनएनएम प्रशिक्षण केन्द्र सलूम्बर के प्रधानाचार्य श्री राजकुमार मीणा एवं अन्य नर्सिंग ट्युटर उपस्थित थे।

Related posts

एम.ए. (इतिहास) की मुख्य परीक्षा में अनुराधा श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

विशेष समुदाय द्वारा दलित युवक की बेरहमी से पिटाई, अस्पताल में तोड़ा दम

Padmavat Media

ACB Trape: थानाधिकारी के लिए शराब दुकानदार ने ली रिश्वत, दोनों की प्लानिंग का हुआ भंडाफोड़

Padmavat Media
error: Content is protected !!