Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

भूपाल नोबल्स प्राणी शास्त्र विभाग में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन

Reported By : Pavan Jain Padmavat
Published : December 17, 2024 9:46 PM IST

मिस तथा मिस्टर फ्रेशर का खिताब खुशी एवं मिलिंद को

उदयपुर । भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की संगठन इकाई भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राणी शास्त्र विभाग मे फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया| पार्टी का शुभारम्भ डीन डॉ. रेणु राठौड़ और एसोसिएट डीन डॉ. रितु तोमर के द्वारा दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना से हुआ। विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता राठौड़ ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने उद्बोधन में कहा की यह समय आपके लिए अवसरों, चुनौतियों और उपलब्धियों से भरा होगा. कुलसचिव डॉ एन एन सिंह ने अपने संदेश में कहा कि हमारा विश्वविद्यालय न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है बल्कि यहाँ पर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर भी ध्यान दिया जाता हैं। विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी अतिथि कलाकार के रूप में कुमारी काव्या जिंगर ने तलवारबाजी का प्रदर्शन किया। मिस्टर फ्रेशर एवं मिस फ्रेशर का चयन उनकी बौद्धिक क्षमता और प्रतिभा के आधार पर किया गया। मिस फ्रेशर का खिताब खुशी वैरागी तथा मिस्टर फ्रेशर का खिताब मिलिंद पाँचाल को मिला। इरम सबरी तथा सूरज पाल सिंह प्रथम रनर- अप रहें। विद्यार्थियों ने उल्लास एवं उमंग के साथ प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को जीवंत बनायाI निर्णायकों की भूमिका में डॉ सबीहा सिंधी, डॉ निरजा शेखावत एवं सुश्री रिद्धिमा शक्तावत ने विजेताओं का चयन कियाI इस अवसर पर डॉ. मोनिका राजावत, सुश्री सुदर्शना शक्तावत उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नारायण देवासी तथा शिवानी चौहान ने किया। इस आयोजन को सफल बनाने में छैयाँ डागरिया एव वैदिका प्रजापत का सहयोग रहा। यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डॉ. कमल सिंह राठौड़ ने दी।

Related posts

“सीए परीक्षा का सामना कैसे करें” विषय पर सेमिनार का आयोजन 

अभी राजस्थान में नहीं खोले जाएंगे स्कूल जानें कब तक बच्चों को करना होगा इंतजार

Padmavat Media

ट्रैफिक नियमों को ताक पर रख कर हेरिटेज मेयर निकली सफाई व्यवस्था जांचने, कर्मचारियों को किया सम्मानित

Padmavat Media
error: Content is protected !!