Padmavat Media
ताजा खबर
क्राइमराजस्थान

प्रतापगढ़ पुलिस का बड़ा एक्शन: नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Reported By : Padmavat Media
Edited By : Padmavat Media
Published : March 31, 2025 2:04 PM IST
Updated : March 31, 2025 2:54 PM IST

प्रतापगढ़ पुलिस का बड़ा एक्शन: नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

प्रतापगढ़ । जिले के धोला पानी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ के गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक बिनीता कुमार बंसल के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने तकनीकी सहायता और सटीक सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

घटना का पूरा विवरण

12 मार्च 2025 को पीड़िता ने थाना धोला पानी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह घर से बाहर गई थी, तभी आरोपी नायगुरू उर्फ किला (23 वर्ष) और शंकर पिता गोवर्धन मीणा (27 वर्ष) ने उसे जबरन रोक लिया। आरोपियों ने पीड़िता को मोटरसाइकिल पर बैठाने की कोशिश की और जब उसने विरोध किया, तो जबरन छेड़छाड़ करने लगे। पीड़िता किसी तरह बचकर वहां से भाग निकली और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिवार ने तुरंत थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बिनीता कुमार बंसल ने तत्काल थाना अधिकारी रवींद्र पाटीदार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की। टीम में एसआई देवेंद्र सिंह, कांस्टेबल ईश्वर काग और गणेश काग को शामिल किया गया। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों, मोबाइल ट्रैकिंग और मुखबिरों की सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी

1. नायगुरू उर्फ किला (23 वर्ष) – निवासी धोला पानी, प्रतापगढ़।

2. शंकर पिता गोवर्धन मीणा (27 वर्ष) – निवासी धोला पानी, प्रतापगढ़।

पुलिस का कड़ा संदेश: अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं

प्रतापगढ़ पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि महिलाओं और नाबालिगों के खिलाफ अपराध को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में महिला सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है और इस तरह के अपराधों में दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी।

पुलिस की अपील

प्रतापगढ़ पुलिस आम जनता से अपील करती है कि यदि उनके आसपास कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे या कोई भी महिला उत्पीड़न का मामला हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी और जिले को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाया जाएगा।

Related posts

अजमेर में बोले मोदी, राजस्थान में मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, मंत्री आपस में लड़ रहे

Padmavat Media

जोशी का पीएम मोदी के बूथ संवाद कार्यक्रम हेतु चयन

Padmavat Media

एलन उदयपुर ओरियंटेशन में शामिल हुए 2 हजार से अधिक स्टूडेंट्स पेरेन्ट्स 

Leave a Comment

error: Content is protected !!