Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

BJP को लगा बड़ा ‘झटका’, इस पूर्व विधायक ने थामा BTP का दामन

Reported By : Padmavat Media
Published : July 1, 2021 3:46 PM IST
BJP को लगा बड़ा ‘झटका’, इस पूर्व विधायक ने थामा BTP का दामन

डूंगरपुर: डूंगरपुर जिले के राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. भाजपा के पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा डूंगरपुर ने बीटीपी (BTP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश भाई वसावा से मुलाकात कर भारतीय ट्राइबल पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए बीटीपी का दामन थाम लिया है.

जानकारी के अनुसार, डूंगरपुर के पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा ने भारतीय ट्राइबल पार्टी (Bhartiya Tribal Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश भाई वसावा से मुलाकात कर राजस्थान के आदिवासियों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए भारतीय ट्राइबल पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. साथ भारतीय ट्राइबल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीटीपी का परचम राजस्थान में लहराने की बात कही है.

इस अवसर पर उन्होंने देवेंद्र कटारा को राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता का दायित्व भी सौंप दिया और नियुक्ति पत्र देते हुए पार्टी के हित में कार्य करने के लिए विचार विमर्श किया. गौरतलब है कि भाजपा ने पिछले विधानसभा चुनाव में पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा का टिकट काट दिया था. उसके बाद से पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा ने बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ा था. लेकिन हार गए थे. इधर, पार्टी से बगावत करने के चलते भाजपा ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था. ऐसे में पूर्व विधायक कटारा राजनीति में बने रहने के लिए प्लेटफॉर्म तलाश रहे थे.

Related posts

27 रथों द्वारा 7 फेरी के माध्यम से होगा पंचकल्याणक महोत्सव का समापन

Padmavat Media

निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित

Padmavat Media

डेगाना विधानसभा स्तरीय भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित,

error: Content is protected !!