58
राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर किया गया रक्तदान और वृक्षारोपण
सलूंबर । जिले में रिजर्व पुलिस लाईन में 75 वां राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें जवानो द्वारा सलामी दी गई। एसपी अरशद अली सहित जिले के समस्त थानाधिकारी कर्मचारीयों द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन सलूम्बर में 75 वां राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस 2024 को हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमें जवानो द्वारा सलामी दी गई। इस उपलक्ष्य में सभी को सम्बोधित किया गया। पुलिस कर्मियो से राजस्थान पुलिस की गौरवशाली परपंराओ को आगे बढाते हूये इसे सर्वोच्च शिखर पर ले जाने का आह्वान किया गया छोटे-बडे सभी प्रकार के अपराधो पर निष्पक्ष एवं त्वरित कानूनी कार्यवाही करने, आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार, बीट सिस्टम, कम्युनिटी पुलिसिंग और जन संपर्क के माध्यम से सूचना तंत्र को मजबुत कर भविष्य में होने वाली घटनाओ से निपटने के लिये पुरी तरह तैयार रहने का संदेश दिया। पुलिस परिवारो के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यकम किये गये। तत्पश्चात् पुलिस लाईन परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया एवं पुलिस अधिकारियों कर्मचारीयो के द्वारा चिकित्सा विभाग के अधिकारियों कर्मचारीयो की उपस्थिति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 23 यूनिट रक्तदान किया गया।