Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

उपभोक्ता सुरक्षा संगठन द्वारा पवन जैन पदमावत का अभिनन्दन

Reported By : Padmavat Media
Published : October 26, 2024 1:24 PM IST

उपभोक्ता सुरक्षा संगठन द्वारा पवन जैन पदमावत का अभिनन्दन 

उदयपुर । उपभोक्ता सुरक्षा संगठन के सलाहकार मंडल सदस्य बनने के बाद पवन जैन पदमावत के प्रथम बार उदयपुर आगमन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजश्री गाँधी द्वारा पगड़ी, उपरना, रक्षा सूत्र, तिलक एवं नियुक्ति पत्र दे कर अभिनन्दन किया गया ।

डॉ गाँधी ने कहा की पत्रकारिता क्षेत्र के अनुभवी एवं भ्रष्टाचार और अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे पवन जैन पदमावत के संगठन के सलाहकार मंडल में नियुक्ति संगठन को मार्गदर्शन प्राप्त होता रहेगा ।

संगठन की और से राष्ट्रीय संयोजक शिरीष नाथ माथुर ने पवन जैन पदमावत की नियक्ति को उपभोक्ता सुरक्षा एवं जागरूकता की दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया।

ऋषि सुखवाल, जिला अध्यक्ष ने पवन जैन पदमावत का उपरना एवं श्री फल से अभिनन्दन किया। डॉ अल्पना बोहरा एवं एम्. एस.वर्मा द्वारा भी पवन जैन पदमावत का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

पवन जैन पदमावत ने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा की उपभोक्ताओं की जागरूकता बढ़ाना, उनकी समस्याओं का समाधान करना ही हमारा प्रथम कर्त्तव्य है।

Related posts

आदिवासी समाज के भील वीरांगना काली बाई कलासुआ क़ी मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम एवं विधानसभा चोरासी के प्रतिभाशाली व वरिष्ठजन सम्मान समारोह संपन हुआ

Padmavat Media

Doctors Day पर स्वास्थ्य मंत्री ने की घोषणा, SMS अस्पताल में बनाया जाएगा डॉक्टर्स मेमोरियल

Padmavat Media

दिल्ली में आयोजित 7th BW होटेलियर अवार्ड्स IHA-2023 में वर्ष के नेशनल – हेड ऑफ आईटी बने नरेंद्र सिंह राव

Padmavat Media
error: Content is protected !!