नई दिल्ली। भारत में कोरोना की रफ्तार अब धीमी पड़ती दिखाई दे रही है। लगातार तीसरे दिन कोरोना मामले 50 हजार से कम दर्ज हुए हैं और मौत का आंकड़ा भी कम हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 45,951 नए कोरोना केस आए और 817 संक्रमितों की जान चली गई है।
इससे पहले सोमवार को 46,148 और मंगलवार को 37,566 कोरोना केस आए थे। वहीं पिछले 24 घंटे में 60,729 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 15,595 एक्टिव केस कम हो गए।