Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

धूमधाम से मनाई दादु दयाल जयंती, दादु वाणी व सुंदरकांड का आयोजन हुआ

धूमधाम से मनाई दादु दयाल जयंती, दादु वाणी व सुंदरकांड का आयोजन हुआ

उदयपुर। संत शिरोमणि श्री दादू दयाल जी महाराज की जयंती रविवार को धूमधाम से आरएनटी के समीप स्थित रूप राम जी के छतरी स्थल पर मनाया गया। इस दौरान बडी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे। दादा पंथी हेमन्त स्वामी ने बताया कि सुबह 10 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ हुए। प्रारंभ में दादु चरण कमल पूजन के बाद दादू साखियां का भजन व दादू वाणी का किर्तन किया गया। बाद में सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ जिसमें सौ से ज्यादा भक्त शरीक हुए। दादु आरती में भी काफी भक्त उपस्थित रहे। आयोजन में राम द्वारा महंत श्री दया राम जी का भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ। इस मौके पर छतरियां जी को आकर्षक रुप से सजाया गया। 200 साल पुरानी इस छतरियों को संरक्षित भी किया जा रहा है। कार्यक्रम में हेमन्त स्वामी व जलदीप स्वामी ने आये सभी अतिथियों का स्वागत किया। आयोजन में उपमहापौर पारस सिंघवी, राजस्थान कांग्रेस प्रवक्ता पंकज शर्मा, पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनीष शर्मा, अशोक स्वामी, भूपेश स्वामी, देवांशु स्वामी, अभिनव, यथार्थ, ह्रदय, अशोक सिंह राठौड़, प्रकाश शर्मा, सुशील अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, हरेश वैष्णव आदि भक्त शामिल हुए।

 

Related posts

कोविड स्वास्थ्य सहायक संघर्ष समिति ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

Padmavat Media

श्री चित्रगुप्त सभा द्वारा कलम – दवात पूजन एवं सम्मान समारोह आयोजित

Padmavat Media

मैथूडी विद्यालय में रिक्त पदों को भरने की मांग, अन्यथा तालाबंदी की चेतावनी।

Padmavat Media
error: Content is protected !!