Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

डेगाना विधानसभा स्तरीय भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित,

डेगाना विधानसभा स्तरीय भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित,

राजसमंद लोकसभा प्रत्याशी महिमा कुमारी, डेगाना विधायक किलक, किसान आयोग अध्यक्ष चौधरी सहित ने किया संबोधित, कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह किया स्वागत

नागौर । जिले के डेगाना शहर के चिल्ड्रन पार्क में शनिवार को भाजपा पार्टी संगठन की ओर से डेगाना विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में राजसमंद लोकसभा भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी ने संबोधित करते हुए कहा कि मारवाड़ व मेवाड़ का रिश्ता कायम रहा है, इस रिश्ते को मजबूती के साथ आगें बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारे वंशजों ने हमेशा मान- सम्मान की लड़ाई लड़ी है, उस पहल को कायम करने का काम करेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को आगें बढ़ाने की अपील करते हुए वोट मांगे। अध्यक्षता करते हुए डेगाना विधायक अजयसिंह किलक ने कहा कि लोकसभा चुनावों में इस बार लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जा रहा है। किसी एक कार्यकर्ता, किसी एक व्यक्ति के लिए नहीं, हम सबको साथ लेकर सबके साथ आगें बढ़ने की जरूरत है। उन्होंने डेगाना विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को मजबूत बताते हुए कहा कि इस बार और ज्यादा वोटो से जीतकर उन्हें संसद में भेजेंगे जहां से जनता की आवाज और मुद्दे उठाएं जा सकें। किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी ने कहा कि समय आ गया है देश को बचाने का, राष्ट्रवाद को आगें बढ़ाने का। देश व राष्ट्रहित के लिए इस बार कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत के साथ काम करना होगा। नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह ने कहा कि भाजपा पार्टी संगठन हमेशा सिद्धांत और नीतियों के साथ देश हित, राष्ट्रहित, कल्याण के लिए काम करने वाला संगठन है। सभी को मिलकर चुनाव लड़ना है। सम्मेलन को क्षत्रिय सेवा समिति डेगाना अध्यक्ष अजीतसिंह चांदारुण, भैरूंदा प्रधान जसवंतसिंह थाटा, वरिष्ठ भाजपा नेता बिरदीचंद तोषनीवाल, पुखराज पहाड़िया, भाजपा नेता शिव देशवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रामनिवास सांखला, प्रधान भीम कुलदीपसिंह ताल, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रकाश करवा, दिलीपसिंह बच्छवारी, रामनिवास भुटटों, मंडल सदस्य सुखराम धूण सहित ने संबोधित किया। इस मौके पर पहली बार पहुंची राजसमंद भाजपा लोकसभा प्रत्याशी महिमा कुमारी एवं विधायक विश्वराज सिंह का स्थानीय विधायक अजयसिंह किलक सहित पार्टी संगठन एवं पदाधिकारियों ने पार्टी दुपट्टा पहंनाकर एवं साफा पहंनाकर सम्मान किया। तो वहीं पार्टी संगठन के पदाधिकारियों, अध्यक्षों, कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों का महिमा कुमारी से परिचय सत्र भी आयोजित हुआ। आपातकाल के समय जेल जा चुके लोकतंत्र सेनानी छोटूलाल टाक तक एवं एडवोकेट महेश दिवाकर का महिमा कुमारी ने दुपट्टा, माला पहंनाकर सम्मान किया।
मारवाड़ी में महिमा कुमारी ने राम-राम सा.. के साथ मारवाड़ व मेवाड़ के रिश्ते एवं ऐतिहासिक पलों को किया याद:-
भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी मेवाड़ क्षेत्र से आती है। राजघराने से संबंध रखती है, उन्होंने खुद के बारे में वाराणसी क्षेत्र व अपने राजघराने और यहां पर मेवाड़ राजघराने और उनके पति विधायक विश्वराज सिंह के बारे में खुद के बारे में कार्यकर्ताओं को परिचय दिया। उन्होंने मारवाड़ी में राम- राम सा…. कहकर संबोधन करते हुए कहा कि मारवाड़ और मेवाड़ के रिश्ते को यहां के कार्यकर्ता और जनता 36 कौम का प्यार और आशीर्वाद मांगा। तो उन्होंने हमेशा मीरा व भगवान चारभुजा के दर्शन के साथ उन्होंने यहां के डेगाना- मेड़ता से रिश्ते के बारे में कहा। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष भंवरसिंह रेंवत, शहर भाजपा अध्यक्ष महेश दिवाकर, पूर्व पार्षद भंवरलाल धोजक, वीरेंद्र रिणवा, जितेंद्र दाधीच, भाजयुमो नेता सुशील भांभू, पवन बिंदा, सरपंच शिवप्रताप सिंह ईडवा, मनोहरसिंह किरड, एडवोकेट रणजीत डूडी, राजेंद्र खोजा, जिला परिषद सदस्य मनीष चौधरी, राजेंद्र इनानिया, हेमराज दिवाकर, प्रदीपसिंह ईडवा, पार्षद अंजू शेखावत, करणसिंह मिरगानेणी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं लोग मौजूद रहे।

Related posts

डूंगरपुर जिला के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र की घटना नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना मैं इकलौता बेटा की मृत्यु ट्रक चालक देवीलाल मीणा

Padmavat Media

सबसे स्ट्रांगेस्ट महिला का कोमल रूपचंदानी ने खिताब जीता

Padmavat Media

सीकर जिले में थाना खंडेला पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Padmavat Media
error: Content is protected !!