Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

स्कूली बच्चों को स्टेशनरी वितरित की उदयपुर

स्कूली बच्चों को स्टेशनरी वितरित की

राजस्थान समाज सेवा संस्थान का अभियान

उदयपुर। राजस्थान समाज सेवा संस्थान की और से मंगलवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लई का गुड़ा में करीब 100 स्कूली बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गई।

शहर के नजदीकी क्षेत्र में होने के बावजूद इस स्कूल के अधिकांश बच्चे जरूरतमंद होने की जानकारी मिलने पर संस्थान की टीम मंगलवार सुबह इस स्कूल में पहुंची। यहां किसी को परीक्षा में उपयोग आने वाला क्लिप बोर्ड, किसी को कॉपी, पेंसिल, रबर, सॉपनर और स्केल का स्टेशनरी किट तो किसी को किसी को स्लेट मिली तो बच्चों की खुशी की ठिकाना नहीं रहा।

प्रधानाध्यापक सुखलाल मेघवाल और स्कूल स्टाफ ने संस्थान के इस प्रयास को जरूरतमंद बच्चों के हित में सार्थक पहल बताया। संस्थान अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि फरवरी में स्टेशनरी वितरण अभियान की शुरूआत की थी और अब तक संस्थान की तरफ से उदयपुर जिले के सरकारी स्कूलों में 500 बच्चों को स्टेशनरी वितरित की जा चुकी है।

अब शुरू होगी परिंडे की सेवा

संस्थान के संरक्षक दिनेश कोठारी ने बताया कि गर्मी का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में अब पक्षियों की सेवार्थ परिंडे लगाने का अभियान शुरू किया जाएगा। जहां पानी की सुविधा उपलब्ध है उन सरकारी स्कूलों, सार्वजनिक स्थानों पर संस्थान की तरफ से परिंडे लगाने के साथ ही आमजन को परिंडे वितरित भी किए जाएंगे।

Related posts

मां अंजनी के लाल के हर स्वरूप ने मन मोहा हवन, सुंदरकांड और ध्वजा परिवर्तन के बीच राममय हुआ वातावरण

तोषण निधि स्कीम के संबंध में बैठक एक अगस्त को

Padmavat Media

गौ रक्षा हिंदू दल उदयपुर के मनोज चौधरी को आईटी सेल प्रभारी नियुक्त किया

Padmavat Media
error: Content is protected !!