Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

मेडिकल स्टोर्स पर एनडीपीएस घटक युक्त दवाईयाँ विक्रय करने सहित अन्य अनियमितता बतरने पर 25 मेडिकल फर्मों के औषधि अनुज्ञापत्र निलंबित व 2 फर्मों की एनडीपीएस प्रोडक्ट परमिशन ली गई वापस 

मेडिकल स्टोर्स पर एनडीपीएस घटक युक्त दवाईयाँ विक्रय करने सहित अन्य अनियमितता बतरने पर 25 मेडिकल फर्मों के औषधि अनुज्ञापत्र निलंबित व 2 फर्मों की एनडीपीएस प्रोडक्ट परमिशन ली गई वापस 

भीनमाल । औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक जालोर भरत गोस्वामी द्वारा जालोर व सांचौर जिले में एनडीपीएस घटक युक्त औषधियों का विक्रय करने तथा रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट व कम्पीटेन्ट व्यक्ति अनुपस्थित पाये जाने सहित अन्य अनियमितता पाये जाने पर करीब 25 फर्मों के औषधि अनुज्ञापत्रों को अलग-अलग अवधि के लिए निलंबित किया गया साथ ही दो फर्मों की एनडीपीएस प्रोडक्ट परमिशन वापस ली गई। सहायक औषधिक नियंत्रक जालोर भरत गोस्वामी ने बताया कि जालोर व सांचौर जिले मे स्थित मेडिकल स्टोर्स पर माह मार्च व अप्रेल में एनडीपीएस घटक युक्त औषधियों के दुरूपयोग को रोकने के लिए मार्च माह में औषधि नियंत्रण अधिकारी जालोर पुष्पा सोलंकी व दिनेश कुमार सुथार द्वारा विभिन्न मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया गया जिसमें कुछ मेडिकल दुकानों पर रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट व कम्पीटेन्ट व्यक्ति अनुपस्थित पाये गये तथा कुछ फर्मों द्वारा एनडीपीएस घटक युक्त औषधियाँ, ट्रामाडोल, कौडीन, अल्प्राजोलम, क्लोनाजेपम व अन्य प्रकार की औषधियों का विक्रय करना पाया गया तथा विवरण प्रस्तुत नहीं किया गया साथ ही शैड्यूल एच-1 रजिस्टर का संधारण करना नहीं किया गया।

उन्होंने बताया कि जालोर जिले में एनडीपीएस घटक युक्त औषधियों का विक्रय करने तथा रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट व कम्पीटेन्ट व्यक्ति अनुपस्थित पाये जाने सहित अन्य अनियमितता पाये जाने पर कार्यवाही करते हुए श्री जालन्धरनाथ डिस्ट्रीब्युटर्स जालोर, रामदेव मेडिकल स्टोर जालोर, प्रिति फार्मा जालोर, राठौड़ मेडिकल जालोर, सती मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर सायला, कृष्णा मेडिकल भीनमाल रोड़ सियावट-पोषाणा, लक्ष्मीनारायण मेडिकल माण्डवला, बालाजी मेडिकल स्टोर बिशनगढ़, पुजा मेडिकल स्टोर सांचौर, शिम्स मेडिकल कमालपुरा (सांचौर), शिवम मेडिकल स्टोर सांचौर, सांवरिया मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर सांचौर, राठी मेडिकल एण्ड प्रोविजन स्टोर सायला, राम मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर सायला, विनायक मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर पोषाणा-सियावट, संतोष फार्मा भीनमाल, नमन मेडिकोज भीनमाल, गजानन्द मेडिकल स्टोर आहोर, रामेश्वर मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर राउता, श्री फार्मेसी एण्ड जनरली स्टोर जालोर, करणी मेडिकल स्टोर सुराणा, सुरज मेडिकल स्टोर सायला, नवीन मेडिकल स्टोर आहोर, हनुमान मेडिकल स्टोर आहोर व राज मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर सांचौर के अनुज्ञापत्रों को अलग-अलग समयावधि के लिए निलंबित किया गया साथ ही दो फर्मों की एनडीपीएस प्रोडक्ट परमिशन वापस ली गई।

Related posts

’70 हजार भर्तियां, जयपुर मेट्रो का विस्तार, पेंशन में 150 रुपए का इजाफा…’, वित्त मंत्री दीया कमारी ने खोला सौगातों का पिटारा, जानिए और क्या-क्या घोषणाएं हुई?

Padmavat Media

श्रीगोड़ समाज के निर्विरोध चुनाव सम्प्पन

Padmavat Media

अपने जीवन को स्वर्णिम बनाने के लिए नशा मुक्त रहने का संकल्प लें युवा : राजपुरोहित 

Padmavat Media
error: Content is protected !!