भरतपुर जिले में थाना कोतवाली व डीएसटी की मोबाइल स्नैचर्स के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई
दो स्नैचर गिरफ्तार, भारी मात्रा में मोबाइल बरामद, ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों व मोबाइल पर बात कर रहे वाहन चालकों से मोबाईल छीन लेते थे
भरतपुर । जिले की थाना कोतवाली व डीएसटी टीम ने मोबाईल स्नैचर्स के विरूद्व प्रभावी कार्रवाई करते हुए दो स्नैचर पवन बावरिया पुत्र सुरेश (20) निवासी कच्ची बस्ती थाना कोतवाली व कान्हा जाटव पुत्र जगदीश जाटव (21) निवासी आनन्द कॉलोनी थाना कोतवाली भरतपुर को गिरफ्तार कर कुल 21 एंड्रॉइड व कीपैड मोबाईल बरामद किये है।
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि वांछित अपराधियो की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान एरिया डोमिनेशन के तहत एएसपी सतीश यादव के पर्यवेक्षण में सीओ शहर पंकज यादव आईपीएस के नेतृत्व में प्रभावी पुलिसिंग के तहत कोतवाली थाना तथा डीएसटी टीम द्वारा ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों से मोबाईल स्नैचिंग की घटना करने वाले मुलज़िमों को गिरफ्तार कर बड़ी संख्या में मोबाईल बरामद किये गए है।
एसपी कच्छावा ने बताया कि अनुसंधान में सामने आया कि उक्त बदमाश संगठित गैंग के रूप में काम करते थे। ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों से आउटर होने के कारण से ट्रेन की रफ्तार धीमी होने पर पत्थर व डण्डा मारकर मोबाईल को नीचे गिरा लेते हैं इसके अतिरिक्त बाइक व ऑटो आदि वाहन से चलते हुये मोबाईल पर बात करने वाले व्यक्तियों से मोबाईल छीनने की घटना को अंजाम देते थे।
दोनों अभियुक्तों से मोबाईल स्नैचिंग की घटना में शामिल अन्य मुलजिमों के बारे में गहनता से पूछताछ जारी है। जिसमें अन्य मोबाईल स्नैचरों के बारे में व ऐसी अन्य घटनाओं के बारे में खुलासा होने की पूर्ण सम्भावना है। यह कार्रवाई एसएचओ रामरूप मीना व डीएसटी प्रभारी मुकेश कुमार मय टीम द्वारा की गई, जिसमे डीएसटी के हैड कांस्टेबल ताराचन्द, कांस्टेबल जगदीश, लक्ष्मन व रतेश की विशेष भूमिका रही।
Padmavat Media
Padmavat Media's Daily Digital News paper, Web News Portal, Web News Channel It is a Hindi news media covering latest news in national, politics, state, crime, web series, jokes poetry story, entertainment, business, technology and many other categories.