हनुमानगढ़ जिले में पीलीबंगा थाना क्षेत्र में फायरिंग कर भागे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़
एक लोडेड पिस्टल, दो खाली मैगजीन एवं डस्टर कार सहित तीन गिरफ्तार
फायरिंग के बाद ए श्रेणी की कराई गई नाकाबंदी, गोलूवाला थाना पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर, फायरिंग भी की
जयपुर/हनुमानगढ़। जिले के पीलीबंगा थाना क्षेत्र में रविवार को रावतसर फाटक के पास फायरिंग कर भागे तीन बदमाशों को ए श्रेणी की नाकाबंदी कर गोलूवाला थाना पुलिस की टीम ने मुठभेड़ के बाद अवैध हथियार एवं डस्टर गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने एक लोडेड अवैध पिस्टल एवं दो खाली मैगजीन ज़ब्त की है। तीनों बदमाशों के विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज है।
एसपी अरशद अली ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश राजेन्द्र कुमार उर्फ राजू उर्फ हिटलर बेनीवाल पुत्र शिवप्रकाश बेनीवाल (32) निवासी वार्ड नम्बर 01 गोलूवाला सिहागान के विरूद्व थाना गोलूवाला पर पूर्व मे मारपीट एवं आर्म्स के दो प्रकरण, विकास विश्नोई पुत्र दलीप कुमार (25) निवासी वार्ड नम्बर 21 मण्डी पीलीबंगा के विरूद्व थाना पीलीबंगा पर पूर्व मे मारपीट का एक प्रकरण एवं पवन कुमार भाट पुत्र सुभाष भाट (25) निवासी वार्ड नम्बर 25 मण्डी पीलींबगा के विरूद्व पंजाब व हरियाणा मे एनडीपीएस के कुल 3 प्रकरण दर्ज है। थाना रानियां जिला सिरसा हरियाणा मे दर्ज प्रकरण मे वाछित है।
एसपी अली ने बताया कि रविवार को एसएचओ पीलीबंगा ने उन्हें सूचना दी कि पीलीबंगा मण्डी मेन रोड़ रावतसर फाटक के पास एक डस्टर गाडी में सवार दो-तीन लड़के फायर करके लोंगवाला, अयालकी रोड़ की तरफ आ रहे है, जिनका हम पीछा कर रहे है। इस पर उन्होंने तुरंत एसएचओ गोलुवाला को अयालकी के पास ‘‘ए‘‘ श्रेणी हथियारबंद नाकाबंदी के आदेश दिये।
एसएचओ लाल बहादुर चन्द्र व उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर हथियारबंद नाकाबन्दी करवाई गई। अयालकी के पास हेड कांस्टेबल सुनील कुमार मय टीम के नाकाबंदी कर रहे थे। पीलीबंगा की तरफ से आ रही उक्त डस्टर गाडी को रूकवाने का प्रयास किया तो उसमें सवार बदमाश नाकाबंदी तोडकर गोलूवाला की तरफ तेज गति से गाडी भगा ले जाने लगे। नाकाबंदी प्रभारी मय टीम ने बदमाशों का पीछा किया, इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की और पुलिस गाडी को टक्कर मार क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया।
पुलिस पार्टी ने हिम्मत का परिचय देते हुए लगातार बदमाशों का पीछा जारी रखा व सरकारी वेपन से फायर कर कार सवार बदमाशों को काबू किया। फायरिंग के दौरान कोई जनहानि नही हुई मगर गाडी की टक्कर से पुलिस कर्मियों के मामूली चोटे आई। डस्टर सवार तीनों बदमाशों राजेन्द्र कुमार उर्फ राजू उर्फ हिटलर, विकास विश्नोई पवन कुमार को काबू कर डस्टर गाडी से एक अवैध पिस्टल लोडेड व दो खाली मेग्जीन बरामद किये गये।
एसएचओ लाल बहादुर के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में थाना गोलूवाला से हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल संदीप कुमार व कांस्टेबल चालक हरविंद्र सिंह की विशेष भूमिका रही। टीम में एएसआई विजेन्द्र कुमार, कांस्टेबल भागचंद भी शामिल थे।